Athrav – Online News Portal
हरियाणा

चुनाव के दो दिन पहले शराब की दुकाने बंद रखने व शराब की बिक्री पर लगाई पाबंदी

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल:जिलाधीश डा. मनीराम शर्मा ने पंजाब आबकारी अधिनियम 1914 की धारा-54 के तहत आदेश पारित कर मतदान समाप्ति के समय से दो दिन पहले शराब दुकाने बंद रखने व शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाई है। उन्होंने बताया कि 12 मई सायं 5 बजे तक तथा मतगणना के दिन 23 मई को जिला पलवल की सीमा में शराब की सभी दुकाने बंद रहेंगी व शराब बिक्री पर पूर्ण रूप पाबंदी रहेगी।



जिलाधीश ने आदेशों में स्पष्टï किया है कि लोकसभा चुनाव के लिए 12 मई को होने वाले मतदान प्रक्रिया के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शराब की बिक्री करने व दुकानें आदि बंद रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह आदेश मतदान समाप्ति के समय से 48 घंटे पहले से मतदान समाप्ति तक लागू रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान जिला की सीमा में शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी तथा बार, पब या होटल में शराब की बिक्री पर भी पाबंदी रहेगी। इस संबंध में उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त पलवल द्वारा सभी लाइसैंस धारकों को लिखित में सूचित भी कर दिया जाएगा।

Related posts

पलवल: हिस्ट्रीशीटर संदीप उर्फ़ गोविंद के हत्या आरोपित को गदपुरी थाना पुलिस ने मात्र 24 घंटों में किया अरेस्ट।

Ajit Sinha

हिसार: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी जनता पर गोलियां चलवाने का कोई मौका नहीं चूकते: दुष्यंत चौटाला

Ajit Sinha

हरियाणा सरकार ने रविवार देर शाम को तुरंत प्रभाव से दो महिला एचसीएस अधिकारियों के तबादले किए है-लिस्ट पढ़े।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!