Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

सीपी और डीसी स्ट्रांग रूम व काउंटिंग सेंटर का वरिष्ठ अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम; जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अमित खत्री व पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकील ने आज राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर 14 में बनाए गए स्ट्रांग रूम व काउंटिंग सेंटर का वरिष्ठ अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने वहां लगाए गए सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य महत्वपूर्ण इंतजामों को देखा और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।



पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकील ने कहा कि चुनाव को मात्र एक सप्ताह शेष हैं ऐसे में जरूरी है कि सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया जाए। उपायुक्त अमित खत्री ने कहा कि सभी अधिकारी समय रहते चुनाव संबंधी अपने संशय को दूर कर ले ताकि गलती की कोई गुंजाइश ही ना रहे। इस अवसर पर गुरुग्राम के अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, सोहना की एसडीएम चिनार चहल, पटौदी के एसडीएम प्रदीप अहलावत, गुरूग्राम उत्तरी के एसडीएम जितेंद्र कुमार, चुनाव तहसीलदार संतलाल सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

हिसार: दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने पलवल के एसई एस.एस सांगवान को बदल कर गुरुग्राम में लगाया हैं-लिस्ट पढ़े।

Ajit Sinha

गुरुग्राम : आयुद्ध डिपो के नौ सौ मीटर एरिया में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट की अनुमति लेकर लोगों को और सुविधाएं दी जाएगी, उमेश अग्रवाल।

Ajit Sinha

सवारी को चाकू मार कर नगदी व मोबाइल फोन लूटने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने अरेस्ट किया हैं।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!