
रोहतक: भारतीय जनता पार्टी झूठे वायदों तथा जुमलों की सरकार है। कश्मीर में धारा 370 खत्म करने, राम मंदिर का निर्माण करवाने तथा देश को खुशहाल बनाने के झूठे दावे करके सत्ता में आई भाजपा अब इन सभी मुद्दों को पूरी तरह से भूल चुकी है। यह बात जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद दुष्यंत चौटाला ने रोहतक में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने के पश्चात कार्यकत्र्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भाजपा व कांग्रेस की सरकारों ने देश की जनता को लूटने के अलावा कुछ नहीं किया। जिस वजह से आज बेरोजगारी के मामले में देश व प्रदेश सबसे आगे खड़ा है। अगर यही हाल रहा तो वो दिन दूर नहीं जब पढ़े-लिखे नौजवान रोजगार न मिलने के कारण अपराध के रास्ते पर चल पड़ेंगे।
सांसद ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार के दौरान बेरोजगारी अपने चरम पर है और युवा इससे काफी परेशान हैं। जननायक जनता पार्टी की सरकार बनने पर युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार देने का काम करेंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वर्तमान सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने रोहतक लोकसभा क्षेत्र को अपनी जागीर समझ लिया है लेकिन वे अपने सांसद फंड को भी पूरा खर्च करने में असफल रहे हैं। जिससे साफ है कि उन्हें जनता के हितों से कोई सरोकार न होकर अपनी पार्टी की जी-हजूरी करने से ही मतलब है। उन्होंने कहा कि स्थानीय मंत्री मनीष ग्रोवर ने पिछले चार वर्षों के शासनकाल के दौरान रोहतक का कोई विकास नहीं करवाया। पिछले पांच वर्षों में रोहतक में कोई बड़ी परियोजना लाने में मंत्री पूरी तरह से नाकाम रहे हैं। प्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, बढ़ते अपराध आदि ऐसी समस्याएं हैं जिनका हल निकालने में भाजपा पूरी तरह से फेल है। आज प्रदेश का आम आदमी, व्यापारी, कर्मचारी प्रदेश सरकार की गलत नीतियों से परेशान है और चुनाव के इंतजार में है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव देश व प्रदेश की सूरत बदलने के लिए होंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ जुमलों व इवेंट मैनेजमेंट की सरकार बनकर रह गई है। भाजपा का विकास से कोई लेना-देना नहीं बल्कि वो बड़े-बड़े महोत्सव आयोजित कर जनता के खून-पसीने की कमाई को व्यर्थ बहा रही है।
उन्होंने कहा कि एक ओर तो सरकार कर्जा लेकर अपना काम-काज चला रही है वहीं दूसरी ओर करोड़ों रूपयों के विज्ञापन देकर सरकार की झूठी वाहवाही करवा रही है। भाजपा की ओछी राजनीति से प्रदेश की जनता अच्छी तरह वाकिफ हो चली है तथा अब आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों में अपने वोट की चोट से इस सरकार को चलता करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता को जेजेपी से बहुत आशाएं हैं तथा जनता चाह रही है कि प्रदेश में जेजेपी की सरकार बने। उन्होंने कार्यकत्र्ताओं का आह्वान किया कि वे दिन-रात एक करके पार्टी की नीतियों का जोरदार प्रचार-प्रसार करें तथा जनता को पार्टी के साथ जोड़ें ताकि आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव भारी मतों से जीते जा सकें। उन्होंने कहा कि आने वाला कल जेजेपी का है और कार्यकत्र्ताओं का उत्साह बता रहा है कि हमारी जीत निश्चित होगी तथा प्रदेश में अगली सरकार हमारी बनेगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष धर्मपाल मकडौली, रविन्द्र सांगवान, राजकुमार रिढ़ाऊ, बलवान सुहाग, राजेश सैनी, संजय बल्हारा, जितेन्द्र बल्हारा, एडवोकेट प्रदीप, बलराम मकडौली, प्रदीप हुड्डा, डॉ. प्रेम, संदीप एडवोकेट, संदीप भालौठ, प्रदीप देशवाल, सतीश जांगड़ा, सूरत सिंह खटक, फूल राणा, हरज्ञान ठेकेदार, रामदिया राठी, भूपेन्द्र सरपंच, सत्यवान हिमांयुपुर, कृष्ण घणघस, पिंटू शर्मा, कृष्ण खटक, अंग्रेज सांपला, धीरेन्द्र खटकड, नरेश चेयरमैन, जगदीश खत्री, रविन्द्र बखेता, संदीप खत्री, अजय जोरा आदि सहित हजारों कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।