
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: डीटीपी एनफोर्समेंट, फरीदाबाद की टीम ने आज मंगलवार को ग्रीन फील्ड कॉलोनी, फरीदाबाद में एक रिहायशी प्लॉट पर एक मंत्री, एक एमएलए व एक पार्षद की जानकारी में देकर बनाई गई 4 अवैध दुकानों को एक अर्थमूवर मशीन की सहायता से तोड़ दिया। इससे पहले भी इसी स्थान पर 4 दुकानें अवैध रूप से बनाई गई थी, जिसे तत्कालीन डीटीपी एन्फोर्स्मेंट, फरीदाबाद राजेंद्र शर्मा ने तोड़ दी थी। इसी स्थान पर आज दूसरी बार इन चारों दुकानों को उपरोक्त विभाग के द्वारा तोड़ी गई है। यह अलग बात है कि मंत्री, एमएलए व पार्षद ने अवैध निर्माणकर्ता की बात को एकदम से अनसुनी कर दी।

और आज मंगलवार को उपरोक्त विभाग ने चारो दुकानों को तोड़ दी, इसके अतिरिक्त दुकानों के आगे सड़कों को घेरे हुए दुकानदारों के रैम्प और बोर्डों को बुरी तरह से तोड़ दिया। इस तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान ग्रीन फील्ड मॉल रोड मार्केटिंग कमेटी के चैयरमेन आकाश गुप्ता ने डीटीपी एन्फोर्स्मेंट, फरीदाबाद यजन चौधरी से मिलकर और आगे कार्रवाई न करने की अपील की और उनसे हफ्ते का समय मांग लिया। इस बीच सभी दुकानदार लोग अपने-अपने दुकानों के आगे लगे बोर्डों और अवैध कब्जों को खुद हटा लेंगें। और सड़कों की चौड़ाई बढ़ जाएगी, और स्थनीय लोगो को रोजाना लगने वाले जाम से मुक्ति मिल जाएगी

डीटीपी एनफोर्समेंट यजन चौधरी ने बताया कि उनके पास बहुत ज्यादा शिकायतें आई हुई थी, ग्रीन फील्ड कॉलोनी स्थित मॉल रोड पर शराब ठेका के सामने एक रिहायशी प्लॉट पर अवैध रूप से 4 दुकानें बनाई गई, और किराए पर देकर कमाई की जा रही है। यह सभी शिकायतें ई-मेल और अलग -अलग माध्यम से उनके पास आई हुई थी, जिसकी उन्होंने अपने संबंधित कनिष्ठ अभियंता से जांच कराई गई। जांच में लगभग सभी शिकायतें सही पाई गई,और अवैध दुकानों के मालिक को नोटिस भी जारी की गई थी। और आज मंगलवार के दिन तोड़फोड़ की कार्रवाई के लिए समय निश्चित की गई थी। आज एक अर्थमूवर मशीन की सहायता से अवैध रूप से बनाई गई चारों अवैध दुकानों को तोड़ दिया। उनका कहना है कि सड़क पर जाम का कारण बने बड़े-बड़े दुकानें आगे बोर्ड लगे हुए ,और रेम्प बनाई हुई थी, को भी तोड़ दिए गए है। इस ग्रीन फील्ड मॉल रोड मार्केट कमेटी के चैयरमेन आकाश गुप्ता ने उनसे एक हफ्ते का समय मांगा, और कहा कि इस बीच में सभी दुकानदार अपने दुकानों के आगे लगाए हुए बोर्डों और अवैध कब्जों को हटा लेंगें। इसके बाद फिर से इसके आगे की कार्रवाई की जाएंगी। वही, दुकान मालिक ने अपनी गलती स्वीकार किया कि रिहायशी प्लॉट पर गलत तरीके से दुकानें बनाई थी, इसलिए टूट गई।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

