
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: लोकनायक जयप्रकाश अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र के तत्वाधान में दिनांक 21 दिसंबर 2025, रविवार को सत्याग्रह मंडप सभागार, गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति, राजघाट, नई दिल्ली में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की स्मृति में भव्य “जेपी अवार्ड समारोह–2025”** का आयोजन बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। संस्कृत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ श्रीमती प्रभा दुबे एवं उनकी शिष्याओं द्वारा दी गईं। इस अवसर पर केन्द्र के संस्थापक एवं महासचिव अभय सिन्हा ने उपस्थित सभी अतिथियों, पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं एवं श्रोताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र विगत 25 वर्षों से लोकनायक जयप्रकाश नारायण के आदर्शों एवं विचारों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। इसी क्रम में वर्ष 2017 से प्रतिवर्ष विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को जेपी अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है।

इस वर्ष *लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड* गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के उपाध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल को,पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में विख्यात पर्यावरणविद एवं वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र रावत को एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में अतुलनीय एवं महत्वपूर्ण योगदान देने वाले और माधवराव सप्रे समाचार पत्र संग्रहालय के संस्थापक अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. विजयदत्त श्रीधर को दिया गया। पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पर्यावरणविद संजय राणा, श्यामलाल ‘प्रकृति प्रेमी एवं जल संरक्षण की विभिन्न विधाओं के ज्ञाता पर्यावरण वेत्ता भाई अनुपम मिश्रा के अनन्य सहयोगी चतुर सिंह को जेपी अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इसी क्रम में सामाजिक क्षेत्र में जेपी आंदोलनकारी प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. राकेश रफीक, डॉ. महेंद्र कुमार गुप्ता, एडवोकेट, सुप्रीम कोर्ट एवं एस.के. गौतम, सदस्य, जनरल रेलवे कंसलटेंट कमेटी को विधि क्षेत्र हेतु,.कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में डॉ. रंजन कुमार, (हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत), डॉ. शैलेश श्रीवास्तव (नाटक एवं शोध) तथा मधेपुरा के बिहारीगंज (बिहार) के कृष्ण कुमार झा को (फाइन आर्ट) हेतु सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में डॉ. विश्व रंजन त्रिपाठी एवं श्रीमती कामना झा को,साहित्य के क्षेत्र में डॉ. रफीक मसूदी, पूर्व एडीजी, दूरदर्शन एवं संस्कृत साहित्य में डॉ. मूलचंद ,चूरू, राजस्थान को सम्मानित किया गया। व्यवसाय एवं उद्यमिता के क्षेत्र में सैयद तहसीन अहमद (अध्यक्ष, रहनुमा फाउंडेशन) को उनके सामाजिक-आर्थिक योगदान के लिए, कानून एवं न्याय के क्षेत्र में डॉ. फज़ल अली खान (एडवोकेट, जयपुर) एवं विक्रम सिंह राठौर (एडवोकेट, राजस्थान हाईकोर्ट), महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में श्रीमती अनुभा पुंडीर चौहान, प्लास्टिक मुक्त अभियान एवं झोला अभियान, एवं रत्न खांगरोट को साहित्य एवं सांस्कृतिक के विशेष अभियान के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं अतिथि विजय गोयल ने अपने संबोधन में लोकनायक जयप्रकाश नारायण को “संपूर्ण क्रांति का महान योद्धा” बताते हुए कहा कि महात्मा गांधी के बाद जेपी ही ऐसे विरले नेता थे जिन्होंने लोकतंत्र की रक्षा के लिए ऐतिहासिक भूमिका निभाई। समारोह में विशिष्ठ अतिथियों में अखिल भारतीय संत सभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि जी महाराज, वरिष्ठ पत्रकारसुधांशु रंजन, पूर्व आयुक्त कस्टम एवं जीएसटी डॉ. अनूप श्रीवास्तव, पूर्व विधायक श्रीमती रश्मि वर्मा, स्वामी अजय दास तथा पद्मश्री नलिनी कमलनी की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।कार्यक्रम का संचालन सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं कवयित्री डॉ. नमिता राकेश तथा डॉ. सत्यम भास्कर ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अरविंद अरोड़ा ने अमिताभ बच्चन के गीतों पर प्रभावशाली प्रस्तुति दी तथा सुप्रसिद्ध गायिका श्रीमती ममता श्रीवास्तव ने अपने मधुर गायन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम की सफलता में किशन कन्हैया, आलोक सिन्हा, अरुण कुमार सिंह, अभय कुमार श्रीवास्तव, अरुण सिंह (एडवोकेट), मोहम्मद शबीब, विनय कुमार खरे, मनोज श्रीवास्तव, अशोक कुमार सिन्हा, एस.के. त्यागी, विल्सन चार्ल्स, राकेश शर्मा एवं महेश सक्सेना सहित केन्द्र के सभी कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।समारोह में समाज के प्रबुद्ध बुद्धिजीवियों,सामाजिक कार्यकर्ताओं, रंगकर्मियों, पर्यावरणविदों, शिक्षाविदों के अलावा अनेकों गणमान्य नागरिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में महासचिव श्री अभय सिन्हा ने सभी अतिथियों, कलाकारों, मीडिया प्रतिनिधियों एवं उपस्थित जनसमूह के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

