
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा की अध्यक्षता में आज गुरुवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सभागार, गुरुग्राम में कोहरे/धुंध/फोग के कारण सड़क हादसों की संभावनाओं को कम करने तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू व सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।इस मीटिंग में पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन IPS, सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय/हाईवे सतपाल यादव HPS, सहायक पुलिस आयुक्त पूर्व संजय कुमार HPS, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पश्चिम प्रथम जयसिंह HPS, सभी यातायात निरीक्षक, IRTE टीम, GMDA, NHAI, बिजली विभाग, Honda Motor, RSO, ट्रैफिक मित्र सहित विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा (IPS) ने इस मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए कहा कि: कोहरे के इस मौसम में सड़क सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी मुख्य सड़क अथवा हाईवे पर वाहनों को खड़ा न होने दिया जाए, ताकि दुर्घटनाओं की संभावना को कम किया जा सके।
रात्रि के समय विशेष सतर्कता बरतते हुए NHAI व संबंधित विभागों के साथ मिलकर निरंतर गश्त-पेट्रोलिंग की जाए। सभी सड़क मार्गों पर स्टॉप लाइन, जेब्रा लाइन और रोड मार्किंग को शीघ्र पूर्ण कराया जाए.वाहनों पर अधिक से अधिक रिफ्लेक्टिव टेप लगाए जाने के लिए जागरूकता व सख्ती दोनों अपनाई जाए। सड़क मार्गों पर लगी स्ट्रीट लाइटों को लगातार चालू रखने के लिए बिजली विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए गए। पुलिस उपायुक्त यातायात को निर्देशित किया गया कि सभी संबंधित विभागों के सहयोग से जागरूकता अभियानों के साथ-साथ शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत विशेष चालान अभियान चलाए जाएं। इस अभियान का उद्देश्य पहले आमजन को यातायात नियमों की जानकारी देना तथा उसके पश्चात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करना है।

इस बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि NHAI द्वारा यातायात पुलिस के सहयोग से द्वारका एक्सप्रेस-वे एवं NH-48 पर लगभग 56 किलोमीटर क्षेत्र में 110 अत्याधुनिक कैमरे पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं, जिनके माध्यम से दिन-रात वाहनों की निगरानी की जा रही है। इन कैमरों के माध्यम से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान लगातार किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, आज से इन कैमरों के माध्यम से वाहन की नंबर प्लेट के आधार पर पॉल्यूशन (PUC) न होने पर भी चालान की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है, जिसे पूरी तरह निर्धारित प्रक्रिया के तहत लागू किया जाएगा।पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा (IPS) ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने तथा आम नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सुरक्षित सड़कें और सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था तभी संभव है, जब प्रशासन और आमजन दोनों मिलकर जिम्मेदारी निभाएं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

