अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
डिस्कवरी वाइन ग्रुप के 50 लाख रुपए व एक S-PRESSO कार लेकर भागने वाले एक पीएसओ को अपराध शाखा ,सेक्टर -43, गुरुग्राम की टीम ने आज गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपित के पास से गबन किए गए 50 लाख रुपए में से 49 लाख 50 हजार रुपए और एक S-PRESSO कार बरामद कर लिया है, गिरफ्तार आरोपित पीएसओ का नाम जय प्रताप सिंह निवासी गांव बेलाहार, जिला मैनपुरी, उत्तर-प्रदेश है। गबन के 50 लाख रुपए से आरोपित पीएसओ हिमाचल प्रदेश में फलों का बागान लगाना चाहता था। इस संबंध में थाना सेक्टर -56 , गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपित पीएससो अब पुलिस गिरफ्त में है।
पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 11.12.2025 को थाना सेक्टर-56,गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक व्यक्ति ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि उसके ऑफिस पर जय प्रताप सिंह निवासी बेलहार मैनपुरी, उत्तर-प्रदेश, पिछले 10 साल से पीएसओ की नौकरी कर रहा था। दिनांक 10.12.2025 को समय दोपहर करीब 12:30 बजे उन्हें पीएसओ जय प्रताप को उनके सेक्टर-57, गुरुग्राम के ऑफिस से उसकी मारुति एस-प्रेसो कार व 50 लाख रुपए देकर दिल्ली में उनके एक जानकार को देने के लिए भेजा था। समय सांय के लगभग 4:50 बजे उन्हें जय प्रताप से फोन करके पूछा तो उसने कहा सूरजकुंड, फरीदाबाद के पास है और उसके कुछ समय बाद उन्होंने फोन किया तो उसका फोन बंद मिला। उन्होंने अपने जानकार (जिसके पास रुपए भेजे थे) से पता किया तो पता चला की जय प्रताप सिंह वहां भी नहीं पहुंचा। जय प्रताप सिंह उनके 50 लाख रुपए लेकर भाग गया। इस शिकायत पर थाना सेक्टर-56, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत मुकदमा अंकित किया गया।उनका कहना है कि अपराध शाखा सेक्टर -43, गुरुग्राम के इंचार्ज एवं निरीक्षक नरेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में एएसआई देवेन्द्र, एएसआई विक्रम, एचसी मंजीत, एचसी अशोक व सीटी प्रियंक ने कार्रवाई करते हुए 50 लाख रुपए व कार गबन करने वाले वांछित आरोपित जय प्रताप सिंह निवासी गांव बेलाहार, जिला मैनपुरी (उत्तर-प्रदेश) को कल मंगलवार को सेक्टर-56 गुरुग्राम से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

उनका कहना है कि आरोपित से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वह पिछले 10 वर्षों से DISCOVERY WINE GROUP में PSO की नौकरी कर रहा था। दिनांक 10.12.2025 को F/27-T DISCOVERY WINE SHOP SECTOR-57, गुरुग्राम से अपने मालिक के 50 लाख रुपये नगद लेकर अपनी गाड़ी मारुति एस-प्रेसो में रखकर अपने मालिक की जानकारी में दिल्ली देने के लिए गया था। उसने दिल्ली जाकर अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया और अपनी कार S-PRESSO को बतरा हॉस्पिटल की MCD पार्किंग, दिल्ली में खड़ा कर दिया तथा रुपयों को डिग्गी में छुपा दिया, फिर वह हरिद्वार-ऋषिकेश घूमने चला गया। ऋषिकेश में उसने अपना मोबाइल फोन तोड़कर फेंक दिया। वह अपना सामान लेने के लिए सेक्टर-56, गुरुग्राम आया इसी दौरान पुलिस टीम ने उसको गिरफ्तार कर लिया। वह हिमाचल-प्रदेश में फलों का बागान बनाना चाहता था, जिसके लिए उसने रुपए गबन करने की वारदात को अंजाम दिया। गबन किए गए रुपयों में से 50 हजार रुपए उसने घूमने-फिरने में खर्च कर दिए।पुलिस टीम द्वारा आरोपी की निशानदेही पर बत्रा हॉस्पिटल, दिल्ली की MCD पार्किंग मे खड़ी गाड़ी S-PRESSO, जिसकी डिग्गी में रखे 49 लाख 50 हजार रुपयों की नगदी बरामद की गई है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

