
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: पूर्व भारतीय सैनिक सतीश कुमार फौजी ने आज गुरुग्राम पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर अपने 16 वर्षीय नाबालिग बेटे विशेष राठी के साथ हुए जघन्य अपराध एवं पुलिस की घोर लापरवाही के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की। शिकायत कर्ता सतीश राठी की माने तो पुलिस ने इस केस में तीन नाबालिगों को पुलिस कर चुकी है,जो असली के जो भी बालिक आरोपित हैं, वह सभी के सभी आरोपित पुलिस गिरफ्त से काफी दूर, जिसे पुलिस पकड़ने में लापरवाही बरत रही है। इस मामले में पुलिस प्रवक्ता संदीप सिंह का कहना है कि इस केस में तीन आरोपितों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इसमें और जो भी लोग शामिल होंगे, उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दिनांक 20 अक्टूबर 2025 को दोपहर करीब 1 बजे विशेष राठी दिवाली की छुट्टियों में राजस्थान (NDA कोचिंग) से घर आया था और सेक्टर-83 स्थित सफायर मॉल में जूते खरीदने गया था। वहाँ उसके पूर्व स्कूल यदुवंशी शिक्षा निकेतन के दो छात्र मयंक भाटी व मनीष चौहान ने उसे देख लिया। दोनों ने काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी (नंबर HR-26-FM-9582) से 6-7 अन्य युवकों को बुलाया। इनमें कुख्यात अपराधी पुनीत भाटी (पहले से कई आपराधिक मामले), प्रतीक पटेल सहित अन्य शामिल थे। इन लोगों ने दिन-दहाड़े मॉल से बच्चे का अपहरण कर बेसमेंट पार्किंग में ले जाकर,पिस्टल एवं चाकू तानकर जान से मारने की धमकी दी। बुरी तरह से मारपीट की, नकदी व मोबाइल लूटकर तोड़ दिया,पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । सदमे के कारण विशेष राठी पिछले 43 दिनों से एक दाना तक नहीं खा पाया है। वह रात को डर से चीखता है, गंभीर मानसिक अवसाद में चला गया है और उसकी जान को अभी भी खतरा बना हुआ है।

एफआईआर नं. 0492, दिनांक 30.10.2025, थाना खेड़की दौला, गुरुग्राम में दर्ज होने के बावजूद आज तक एक भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई, मॉल का कोई सीसीटीवी फुटेज जब्त नहीं किया गया। गाड़ी नंबर होने के बावजूद स्कॉर्पियो बरामद नहीं हुई। नाबालिग पीड़ित का 164 CrPC के तहत बयान तक दर्ज नहीं कराया गया। आज पुलिस आयुक्त कार्यालय में ज्ञापन सौंपते समय एसीपी विशाल मौजूद थे। उन्होंने सतीश कुमार फौजी को आश्वासन दिया कि “48 घंटे के अंदर सभी आरोपित गिरफ्तार कर लिए जाएंगे और स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद कर ली जाएगी।”सतीश कुमार फौजी ने स्पष्ट कहा, “हमें गुरुग्राम पुलिस पर पूरा भरोसा है। यदि 48 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई तो हम पुनः पुलिस आयुक्त, हरियाणा के मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलें गे। यह कोई साधारण मामला नहीं है। गुरुग्राम में एक खतरनाक गैंग बेखौफ होकर हथियारों के साथ घूम रहा है। मेरे बच्चे के साथ जो हुआ, वह किसी और मासूम के साथ न हो – इसके लिए दोषियों को तुरंत सलाखों के पीछे पहुंचाना जरूरी है।”
ज्ञापन में की गई प्रमुख मांगें:
1. पूरा मामला तुरंत CIA / क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर किया जाए।
2. SIT गठित कर 15 दिन में सभी आरोपितों की गिरफ्तारी एवं चार्जशीट दाखिल हो
3. सफायर मॉल के सभी सीसीटीवी फुटेज तुरंत जब्त किए जाएं
4. नाबालिग पीड़ित का मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 CrPC बयान तुरंत दर्ज हो
5. पीड़ित परिवार को तत्काल सुरक्षा प्रदान की जाए
आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में रमेश प्रधान, पप्पी सरपंच, सतबीर मेम्बर, कृष्ण राठी, अशोक राठी, बिजेंद्र लोहिया एवं जैकी लोहिया सहित अन्य ग्रामीण एवं पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

