अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने वोट चोरी के मुद्दे पर प्रहार तेज करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने हिंदुस्तान में ‘वोट चोरी’ की है, चोर आखिर में पकड़ा जाता है और एक दिन ये भी जरूर पकड़े जाएंगे। बिहार विधानसभा के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन किशनगंज में आयोजित विशाल जनसभा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि वोट चोरी कर देश की जनता को ठगा जा रहा है और यह संविधान पर आक्रमण है। उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा करना और वोट चोरी रोकना सबकी जिम्मेदारी है। बिहार की जनता से पोलिंग बूथ पर सावधान रहने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अगर वोट चोरी रोक दी गई तो शत प्रतिशत महागठबंधन की सरकार बन रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत से हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख फर्जी वोट बनाए गए, यह साफ हो गया है कि भाजपा वोट चोरी करके चुनाव जीतती है।
बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार और प्रधानमंत्री मोदी ने देश में रोजगार खत्म करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि बिहार में विश्वविद्यालय, कॉलेज बेचे जा रहे हैं या बंद हो रहे हैं। बिहार के युवाओं को रोजगार की तलाश में दूसरे प्रदेशों में जाकर मजदूरी करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि बिहार में अनानास, आम, मक्का और मखाना जैसी कई चीजें उगाई जाती हैं, लेकिन नीतीश सरकार ने पिछले 20 सालों में एक भी फूड प्रोसेसिंग प्लांट चालू नहीं किया। अमेरिका में मखाना हजारों रुपये में बिकता है, मगर उसे उगाने में मेहनत करने वाले बिहार के लोगों को उसकी बिक्री से कोई फायदा नहीं मिलता। उसका लाभ बिचौलियों को या फिर बड़ी-बड़ी कंपनियों को मिलता है। एनडीए सरकार पर चंद उद्योगपतियों के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान पर भी एक बार फिर हमला किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार में उद्योग लगाने के लिए जमीन नहीं है। कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य में जमीन की कोई कमी नहीं है, अडानी को एक एकड़ जमीन एक रुपये के दाम में दी गई है। मगर युवाओं को रोजगार देने वाले उद्योग लगाने के लिए जमीन की कमी बताई जा रही है। नालंदा विश्वविद्यालय का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने याद दिलाया कि एक समय था जब बिहार के इस विश्वविद्यालय में शिक्षा लेने दुनिया के कोने-कोने से लोग आते थे। उन्होंने इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर दुनिया का सबसे बेहतरीन विश्वविद्यालय बिहार में खोलने और राज्य को दोबारा शिक्षा का वैश्विक केंद्र बनाने का वायदा किया।

जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ के बीच राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है। एक तरफ आरएसएस-भाजपा देश को जाति, धर्म, प्रदेश और भाषा के आधार पर बांटना चाहते हैं। जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस और महागठबंधन हर धर्म और हर जाति को एक साथ लेकर चलते हुए देश को जोड़ना चाहते हैं। उन्होंने अपनी भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि यात्रा का एकमात्र संदेश था कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है। उन्होंने कहा कि भाजपा नफरत फैलाकर ध्यान भटकाती है, हम मोहब्बत की राजनीति करते हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

