अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा के थाना 113 पुलिस टीम ने एक ऐसे अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गैंग के चार वाहन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं जो नोएडा सहित दिल्ली एनसीआर में चार पहिया वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में चार पहिया वाहनों के कटे हुए स्पेयर पार्ट्स व घटना में उपयोग की जाने वाली दो गाडी बरामद की हैं। वही पुलिस द्वारा पकड़े गए वाहन चोर गैंग के मुखिया मोनू कुमार पर डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। अन्य के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही हैं।
नोएडा थाना सेक्टर -113 पुलिस टीम की गिरफ्त में खड़े यह वाहन चोर गैंग का मुखिया बुलंदशहर निवासी मोनू उर्फ़ यशवीर पुत्र धर्मवीर, जगन यादव पुत्र रिचपाल सिंह इमरान पुत्र रफीक व सोहनवीर पुत्र भागवीर हैं। जिन्हें थाना सेक्टर-113 पुलिस टीम ने सुपरटैक रोमानो तिराहा कट सेक्टर-118 नोएडा से गिरफ्तार किया गया। जिनकी निशादेही से करीब 10 चार पहियाँ वाहनों के कटे हुए पार्टस (कुल कीमत 50 लाख) व घटना में प्रयुक्त दो कार (सैन्ट्रों कार व वैगनार कार) व कार चोरी करते समय कार का लॉक तोडने के उपकरण आदि बरामद किए हैं। वही पुलिस के आलाधिकारी की माने तो नोएडा थाना -113 पुलिस टीम ने अंतरराज्जीय वाहन चोर गैंग के चार शातिर वाहन चोरों को सुपरटैक रोमानो तिराहा कट सेक्टर-118 नोएडा से गिरफ्तार किया गया हैं । जिनकी निशान देही से करीब 10 चार पहियाँ वाहनों के कटे हुए पार्टस (कुल कीमत 50 लाख) व घटना में प्रयुक्त दो कार (सैन्ट्रों कार व वैगनार कार) व कार चोरी करते समय कार का लॉक तोडने के उपकरण आदि बरामद किए हैं।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए वाहन चोर एक साथ रात्रि में निकलते थे और राह में पार्किंग, मेन रोड, होटल के बाहर खड़ी गाडि की रैकी करने के बाद ड्राईवर साइड का खिडकी का लॉक अपने पास मौजूद उपकरणों से तोडकर चोरी कर ले जाते थे तथा चोरी की गई गाडियों/चार पहियाँ को काटकर पार्टस में अलग-अलग कर जगह जगह कबाडियों को ओने-पोने दामों में बेच देते थे। घटना के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग नही करते थे जिससे ये लोग पकडे ना जा सके। अभियुक्तगण अभ्यस्त अपराधी है। गाड़ियों को चोरी करके पार्टस को बेचकर मिले रुपयों से अपने खिलाफ पूर्व में पंजीकृत मुकदमा की पैरवी करते थे तथा खाने-पीने में खर्च करते थे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

