Athrav – Online News Portal
दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय हाइलाइट्स

राहुल गांधी का सबूतों के साथ बड़ा खुलासा: हरियाणा में 25 लाख फर्जी वोट बनाकर जीती भाजपा, कांग्रेस की सरकार चोरी की गई

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली:लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा चुनाव आयोग की मदद से बड़े पैमाने पर की गई धांधली का खुलासा करते हुए कहा कि प्रदेश में करीब 25 लाख फर्जी वोट बनाए गए और साढ़े तीन लाख वोट काटे भी गए, इसके बावजूद कांग्रेस सिर्फ 22,000 वोटों से सरकार नहीं बना सकी।कर्नाटक और महाराष्ट्र में वोट चोरी के बड़े खुलासे करने के बाद बुधवार को इंदिरा भवन स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ने हरियाणा में भी चुनाव आयोग की मिलीभगत से कांग्रेस की प्रचंड जीत को हार में बदल दिया। राहुल ने सबूतों के साथ हाइड्रोजन बम का खुलासा करते हुए कहा कि हरियाणा में कुल दो करोड़ वोटरों में से लगभग 25 लाख फर्जी वोट थे, यानी हर आठ में से एक मतदाता फर्जी था। साथ ही साढ़े तीन लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काट दिए गए। इसके बावजूद कांग्रेस सरकार बनाने के लिए जरूरी आठ अतिरिक्त सीटों पर केवल 22,779 वोटों से विधानसभा चुनाव हारी। जबकि पूरे राज्य में कांग्रेस और भाजपा के बीच कुल 1.18 लाख वोटों का अंतर रहा।राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में ऐसा पहली बार हुआ कि पोस्टल बैलेट के नतीजे और चुनाव के नतीजे अलग थे। पोस्टल बैलट में कांग्रेस 73 और भाजपा सिर्फ 17 सीटों पर आगे थी। सभी एग्जिट पोल भी बता रहे थे कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, लेकिन उसी समय हरियाणा के मुख्यमंत्री मुस्कुराते हुए कह रहे थे कि चुनाव भाजपा ही जीतेगी, ‘हमारे पास सारी व्यवस्थाएं हैं, आप चिंता मत करिए’। नतीजे उलट आने पर कांग्रेस को जांच में पता चला कि हरियाणा में एक अवैध सरकार है और वहां चोरी के मुख्यमंत्री हैं। कांग्रेस हरियाणा का चुनाव जीती थी और भाजपा चुनाव हारी थी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पांच तरीकों से हुई वोट चोरी सेंट्रलाइज़्ड ऑपरेशन था।राहुल गांधी ने कहा कि 5,21,619 डुप्लीकेट वोटर, 93,174 इनवैलिड पते और 19,26, 351 बल्क वोटर्स के जरिए कम से कम 25,41,144 वोट चोरी किए गए। उन्होंने कहा कि फॉर्म छह और सात से मतदाताओं को जोड़ा और घटाया जाता है, कर्नाटका खुलासों के बाद चुनाव आयोग ने कुछ बदलाव कर दिए हैं, जिनके कारण इनकी कुल संख्या का अब पता नहीं लग सकता। लेकिन कांग्रेस की जांच में सामने आया कि साढ़े तीन लाख मतदाताओं के वोट काटे गए। उन्होंने कई लोगों के वीडियो भी दिखाए, जो उनके वोट विधानसभा चुनाव में कटने की बात कर रहे हैं।एक ब्राज़ीलियन मॉडल की तस्वीर दिखाते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने बताया कि उसका नाम 22 बार हरियाणा के दस बूथों की वोटर लिस्ट में अलग-अलग नामों (सीमा, स्वीटी, सरस्वती) से दर्ज था। उन्होंने दो बूथों पर 223 बार एक ही महिला का फोटो दिखाया। उत्तर प्रदेश की सीमा से लगती हुई होडल विधानसभा सीट का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि एक घर में 500 से ज्यादा वोटर दर्ज मिले। भाजपा के जिला परिषद के वाइस चेयरमैन उमेश के घर के पते पर 66 वोट पाए गए। मौके पर जांच में वहां यह मतदाता नहीं मिले। चुनाव आयोग का नियम है कि अगर किसी घर में दस से ज्यादा मतदाता हों, तो जाकर जांच की जाती है। लेकिन कोई जांच नहीं हुई।राहुल गांधी ने डालचंद नाम के व्यक्ति का उत्तर प्रदेश के मंत्री लक्ष्मीनारायण के साथ फोटो दिखाते हुए कहा कि वे उत्तर प्रदेश के साथ-साथ हरियाणा में भी वोटर हैं। डालचंद का पुत्र भी दोनों जगह वोटर है। मथुरा के एक गांव के सरपंच प्रह्लाद का नाम भी हरियाणा की वोटर लिस्ट में है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में ऐसे लोगों की तादाद हजारों में है, जिनका भाजपा से जुड़ाव है। उन्होंने हाउस नंबर ज़ीरो वाले पतों पर भी सवाल उठाए, जो चुनाव आयोग के अनुसार बेघर लोगों के लिए है। उन्होंने दिखाया कि इसका इस्तेमाल पहचान छुपाने के लिए किया जा रहा था।

उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में 1,24,177 फर्जी ब्लर तस्वीरों वाले मतदाता मिले।कांग्रेस नेता ने कहा कि वोट चोरी को छुपाने के मकसद से ही चुनाव आयोग बूथों की सीसीटीवी फुटेज नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एआई के दौर में डुप्लिकेट वोटर दो मिनट में हटा सकता है, लेकिन वह भाजपा की मदद करने के लिए ऐसा नहीं कर रहा।राहुल गांधी ने आगे कहा कि बिहार में भी मतदाता सूची में धांधली हुई है। इस दौरान उन्होंने बिहार के कई वोटर्स को मंच पर भी बुलाया और दिखाया कि उनके नाम मतदाता सूची से काट दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में इस तरह लाखों लोगों के नाम काटे गए हैं।देश के युवाओं से अपील करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और चुनाव आयोग ने मिलकर लोकतंत्र को खत्म कर दिया है। यह संविधान पर आक्रमण है। भारत में युवा ही सत्य और अहिंसा के साथ लोकतंत्र बचा सकते हैं।

Related posts

राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह का निधन, बेटे जयंत ने ट्वीट कर दी जानकारी

Ajit Sinha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज थिरु सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया।

Ajit Sinha

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज रोहित चौधरी गैंग के 4 खूंखार गैंगस्टर को अरेस्ट किया हैं।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x