Athrav – Online News Portal
पलवल

पलवल के गांव बघौला में रामचरितमानस सुंदरकांड के संगीतमय पाठ का भव्य आयोजन।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
पलवल:आज शनिवार को पलवल के गांव बघौला में रामचरितमानस सुंदरकांड के संगीतमय पाठ का भव्य आयोजन किया गया। गांव के युवाओं की ओर से कच्ची चौपाल पर किए इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान संगीतमयी चौपाइयों से पूरा माहौल राममय बना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत ओमप्रकाश ने राम दरबार एवं हनुमान जी की तस्वीर के समक्ष अखंड ज्योत दीप प्रज्वलित कर की गई। संगीतमय पाठ की शुरुआत वंदना स्तुति के साथ की गई। कार्यक्रम के आयोजन में ओमप्रकाश, सुनील वर्मा, दिनेश, गुलशन, नरेश, हिमांशु व पवन समेत गांव के काफी संख्या में युवाओं ने अहम भूमिका निभाई।

पंडित ऋषि, पंडित मोहन व पंडित अनिल ने वाद्य यंत्रों के साथ मधुर ध्वनि में राम चरित्र मानस के संगीतमय पाठ का पुनरावृति करतल ध्वनि से करके कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए। सौरभ और गौरव दोनों भाई ढोलकी और हारमोनियम की धुन पर दी गई प्रस्तुति सराहनीय रही। इस संगीत के बीच चौपाइयों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सुंदरकांड की चौपाइयों के सुंदर गुणगान से पूरा वातावरण भक्ति मय रहा। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद का वितरण किया गया। ओम प्रकाश ने बताया कि सफल कार्यक्रम से उत्साहित गांव के युवाओं ने निर्णय लिया है कि गांव की सुख, शांति और समृद्धि के लिए गांव के सहयोग से प्रत्येक महीने सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान एस आर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक नरेश कुमार, सोमी, महेंद्र, महेश, सुभाष, कनिष्ठ अभियंता डब्बू, अंकित, हेतराम, श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर निर्माण कमेटी के सदस्य रघुवीर चंदेल, दलीप समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Related posts

पलवल ब्रेकिंग: एक साल के भीतर 32 लाख बेरोजगारों को कर्मचारी बनाना कांग्रेस लक्ष्य- हुड्डा

Ajit Sinha

आंचल छाया बघौला के प्रांगण में खुशी की लहर-बिछड़ी हुई बच्ची को माता-पिता से मिलाया

Ajit Sinha

पैसों की लालच में भतीजे ने अपने दोस्त संग मिलकर सो रहे अपने बुजुर्ग चाचा की हत्या कर दी -पकड़े गए।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x