Athrav – Online News Portal
अपराध पलवल

अपराध नियंत्रण एवं जनहित कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 27 पुलिस जवानों को प्रशस्ति पत्र व नगद इनाम देकर किया सम्मानित।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
पलवल: पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला,आईपीएस  ने आज सोमवार को पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में आयोजित साप्ताहिक जनरल परेड में सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। जनरल परेड के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने अपराध एवं अपराधियों तथा मादक पदार्थ गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कारगर ढंग से अंकुश लगाने एवं जनहित कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 27 पुलिस जवानों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में पुलिस जवानों में नाका करमन बॉर्डर पर तैनात-एएसआइ भास्कर,एसपीओ पदम सिंह, होमगार्ड कृष्ण, नाका पुनहाना मोड होडल पर तैनात-ईएचसी सोनू,इएचसी मुरारी,इएचसी प्रवीण,इएचसी सतेंद्र, होमगार्ड कय्यूम,ईआरवी डायल 112 पर तैनात-इएचसी दीनदयाल,कांस्टेबल नवीन,एसपीओ ओमवीर,इएचसी ओम कुमार,कांस्टेबल सुनील कुमार,एसपीओ मोहनलाल, प्रवाचक शाखा पुलिस अधीक्षक पलवल में तैनात एएसआइ प्रमोद, सिपाही निशांत के अलावा थाना चौकिया में तैनात अनुसंधान अधिकारी-एचसी मोहम्मद आरिफ,एएसआइ सुभाष चंद्र,एचसी हरीश,एचसी वीरपाल,एएसआइ अमित कुमार,एचसी सुरेंद्र,लेडीज एचसी सविता,एचसी महिपाल,एचसी अमित कुमार,एचसी देवेंद्र व एचसी अरुण का नाम मुख्य रुप से शामिल है।

गौरतलब है कि सम्मानित होने वाले पुलिस कर्मचारियों ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सेवा सुरक्षा सहयोग, ईमान दारी, सच्ची निष्ठा, अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए बेहतर ढंग से ड्यूटी की थी। पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित अन्य पुलिस कर्मचारियों को कहा कि सम्मानित होने वाले पुलिस कर्मचारियों से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने जीवन में नियमित रूप से ईमानदारी से काम कर समाज में पुलिस विभाग की बेहतर छवि के लिए काम कर समाज में एक अनूठी मिसाल पेश करनी चाहिए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सभी बाइक राइडर्स व इंआरवी डायल 112 पर तैनात पुलिस कर्मचारियों द्वारा किए गए कार्यों का फीडबैक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस बाइक राइडर्स व ईआरवी डायल 112 पर तैनात कर्मचारियों को अपने थाना क्षेत्र के इलाकों में ज्यादा से ज्यादा गश्त व पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए, ताकि असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके। उन्होंने कहा कि समाज में बच्चों,महिलाओं तथा बुजुर्गों को सुरक्षित माहौल प्रदान करना पुलिस की पहली प्राथमिकता है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बाइक राइडर्स व ईआरवी डायल 112 पर तैनात कर्मचारियों को अपने थाना अधिकार क्षेत्र में आने वाले एटीएम, बैंक, स्कूल, कॉलेज तथा सरकारी बिल्डिंग के बारे में जानकारी होनी चाहिए ताकि किसी प्रकार की अनहोनी घटना हो तो बिना किसी देरी के समय पर पहुँच कर निदान किया जा सक। उन्होंने कहा कि रात्रि गश्त व नाकाबंदी के दौरान सभी पुलिस कर्मचारी रिफ्लेक्टर जैकेट पहने हुए हो तथा रात्रि नाकाबंदी के दौरान नाका पर बैरिकेड सही तरीके से लगे हो तथा प्रत्येक वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चैकिंग होनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि डायल 112 व राइडर्स पर तैनात पुलिसकर्मी आपस में तालमेल बनाए रखें ताकि अपराध पर कारगर ढंग से अंकुश लगाया जा सके।  पुलिस अधीक्षक ने जनरल परेड में शामिल पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा तथा काम में लापरवाही व कोताही किसी भी सूरत में  बर्दाश्त नहीं होगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस विभाग की छवि को और बेहतर बनाने के लिए सभी पुलिस जवानों को नेक नियति व ईमानदारी से मिलकर काम कर समाज में एक अनूठी मिसाल पेश करें। उन्होंने कहा कि पुलिस जवानों को हमेशा आमजन के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करना चाहिए और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। पुलिस जवानों को अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि पुलिस जवानों को हमेशा समाज हित में कार्यों करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि थाना में आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करें तथा प्राथमिकता के आधार पर उनकी सुनवाई कर शीघ्र अति शीघ्र न्याय दिलवाने की कोशिश करनी चाहिए।

Related posts

फरीदाबाद:पुलिस उपायुक्त, सेंट्रल, उषा ने लघु सचिवालय कॉन्फ्रेंस हॉल में सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में किया गोष्ठी का आयोजन।

Ajit Sinha

पुलिस स्मृति दिवस – हरियाणा के डीजीपी पी.के. अग्रवाल ने पुलिस शहीदों को दी श्रद्धांजलि, फरीदाबाद के संदीप को किया याद

Ajit Sinha

होटल बुकिंग के नाम पर लाखों की साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपित अरेस्ट।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x