अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली के लाजपत नगर के सेंट्रल मार्किट में आज सुबह एक कपडे की दूकान में भयंकर आग लग गई। पहले ये आग एक कपडे की दूकान लगी इसके बाद ये फैलती हुई सात दुकानों को अपने चपेट में ले लिया। इसमें बड़ी दुकानें घडी,हीरे व साड़ियों के शो-रूम सहित कुल सात दुकानें शामिल हैं। चश्मदीद बतातें हैं कि ये आग आज सुबह लगभग 10 बजे लगी थी।
लगी इस आग को बुझाने के लिए एक- एक करके दमकल 30 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। और दमकल कर्मियों ने आग बुझाने के कार्य को शुरू किया। इन 30 दमकल की गाड़ियों ने 2 -2 -3 -3 राउंड पानी भर कर आग बुझाने का कार्य किया। इस तरह से अब 70 दमकल की गाड़ियों ने लगी आग को बुझाने का काम किया। आग लगे हुए लगभग पांच घंटे बीत चुके हैं पर अब भी आग पूरी तरह से बुझ नहीं पाई हैं। इस आग में कई करोड़ रूपए की सामानों के जल जाने की खबर हैं। आग लगने की स्थिति पूर्ण रूप स्पष्ट नहीं हो पाई हैं वैसे लोग बतातें हैं ये आग शार्ट सर्किट के कारण लगी हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments