Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली राजनीतिक

ममता जी के राज में पश्चिम बंगाल वर्तमान में अराजकता और असहिष्णुता का पर्यायवाची बन चुका है: जे पी नड्डा 

नई दिल्ली / अजीत सिन्हा 
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अपने 120 दिनों के राष्ट्रव्यापी प्रवास के तहत दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे के दूसरे दिन आज साउथ 24 परगना जिला में एक विशाल कार्यकर्त्ता सम्मलेन आयर डायमंड हार्बर में सामाजिक समूह सम्मलेन को संबोधित करते हुए प्रदेश की अराजकतावादी और असहिष्णु टीएमसी सरकार की सत्ता उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आज अपने काफिले पर टीएमसी कार्य कर्ताओं और गुंडों द्वारा हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि आज मैं यहां आया हूं, तो रास्ते में मुझे जो दृश्य देखने को मिला, वो इस बात को सूचक है कि ममता जी के राज में पश्चिम बंगाल वर्तमान में अराजकता और असहिष्णुता का पर्यायवाची बन चुका है. आज मैं यहां पहुंचा हूं तो मां दुर्गा
की कृपा से पहुंचा हूं। टीएमसी के कार्यकर्ताओं और गुंडों ने प्रजातंत्र का गला घोंटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन मैं पश्चिम बंगाल की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये गुंडाराज और अराजकतावाद ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है। ममता जी की सरकार इस बार पश्चिम बंगाल से जाने वाली है और पश्चिम बंगाल में कमल खिलने वाला है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश की ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल अपनी सभ्यता और संस्कृति के लिए जाना जाता है, लेकिन ममता जी ने जिस तरह का कृत्य किया है, जिस तरह से वो सरकार चला रही हैं, उसके परिणामस्वरूप उन्होंने पश्चिम बंगाल को वर्तमान में बिल्कुल निचले पायदान पर ला दिया है। इस गुंडाराज को खत्म करके प्रजातंत्र को यहां आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को कुचलने का जो ममता सरकार का विचार है, मैं इस विचार को कुचलने के लिए आप सभी कार्यकर्ताओं से प्रजातंत्र की स्थापना के लिए आह्वाहन करता हूं। हमें पश्चिम बंगाल को पुनः इसका गौरव वापस दिलाकर ऊपर उठाना है और सोनार बांग्ला का सपना सार्थक बनाना है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था की ओर इशारा करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में पिछले एक साल में भाजपा के 130 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई जिसमें सौ कार्यकर्ताओं का तर्पण स्वयं मैंने किया है. पिछले एक माह भाजपा के 8 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है. यहाँ प्रशासन नाम की चीज कतई नहीं है। अगर केंद्रीय सुरक्षा
बल न हो तो पश्चिम बंगाल में घर से बाहर निकलना ही मुश्किल हो जाये। मैं समझ सकता हूं कि पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता किस भय के माहौल में काम करते होंगे। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में पुलिस और प्रशासन का राजनीतिकरण हो चुका है जिसे हमें रोकना है और यहां कमल खिलाना है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कहा की एम्फान तूफ़ान के समय प्रदेश की जनता की मदद के लिए केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा 1 हजार करोड़ रुपये एडवांस दिए गए और 12 हजार करोड़ रुपये अलग से भेजने की व्यवस्था की गई थी लेकिन ममता जी ने भ्रष्टाचार में ऊपर से नीचे
तक जो संलिप्तता दिखाई, उससे हाइकोर्ट तक को कहना पड़ा कि इसका कोई लेखा जोखा नहीं है, इसलिए सीएजी से इसकी ऑडिट कराई जाए लेकिन ममता जी भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गईं। केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत 4 करोड़ 67 लाख लोगों को सालाना 5 लाख रूपये का हेल्थ कवर देना तय किया था लेकिन ममता सरकार ने भय से इस योजना को लागू न करके प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य सुविधा से वंचित रखा. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से पश्चिम बंगाल को 4,500 करोड़ रूपये दिए गए, 3,000 करोड़ रूपये पहली किश्त में दिए गए लेकिन ममता सरकार ने इन पैसों को लाभार्थियों तक नहीं पहुँचने दिया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना

महामारी के समय देश की 80 करोड़ जनता के लिए 5 किलो चावल, 5 किलो गेंहू और 1 किलो दाल प्रति परिवार के लिए भिजवाया था लेकिन टीएमसी कार्यकर्ताओं ने इसमें भी भ्रष्टाचार किया और चावल की चोरी टीएमसी कार्यकर्त्ता के घर से पकड़ी गई. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल पश्चिम बंगाल के किसानों के खाते में 6,000 रूपये पहुँचना था लेकिन ममता सरकार इसे होने नहीं दे रही. आगामी विधानसभा चुनाव में भ्रष्टाचारी टीएमसी सरकार की छुट्टी करनी है और भाजपा की सरकार बनानी है, ताकि करीब 70 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल सके.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केंद्र से पैसा प्रदेश सरकार को भेजती तो है लेकिन ममता सरकार के लोटे में छेद होने की वजह से सारा पैसा ‘कट मनी’ के तहत भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है.राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश को ममता सरकार के भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए भाजपा की सरकार बनानी है और कमल खिलाना है ताकि केंद्र से भेजी गई धन-राशि का समुचित उपयोग प्रदेश की जनता के लिए हो सके.राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता ममता सरकार की दमनकारी नीति से उब कर अब परिवर्तन का मन बना चुकी है. मैं आश्वस्त हूं कि पश्चिम बंगाल में इस बार विशुद्ध भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने वाली है और डायमंड हार्बर में भी कमल खिलने वाला है. अतः मैं कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि आप जनता के बीच जाएँ, जनता तहे दिल से स्वागत के लिए आपका इंतज़ार कर रही है.

Related posts

चोरी के 32 लाख रूपए सहित मोहम्मद नामक गिरोह के 6 सदस्य पकड़े गए।

Ajit Sinha

हरियाणा में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के गठन की मजबूत शुरुआत: सुशील गुप्ता

Ajit Sinha

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच एसटीएफ ने बांग्लादेश के एक खूंखार अपराधी को खान पुर , दिल्ली से अरेस्ट किया हैं।  

Ajit Sinha
//rndoshawotttor.com/4/2220576
error: Content is protected !!