Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद राष्ट्रीय

संघ शिक्षा वर्ग-प्रथम वर्ष ( सामान्य ) के समापन समारोह: कार्यवाह सीताराम व्यास

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट

फरीदाबाद :स्वामी विवेकानंद के स्वप्न को साकार कर अपने राष्ट्र को परम वैभव पर पहुंचाने का लक्ष्य लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 1925 से निरंतर हिन्दू समाज में संगठन नहीं बल्कि हिन्दू समाज का संगठन करने का कार्य कर रहा है। संघ की कार्य पद्धति विश्व में अद्वितीय है जो किसी के विरुद्ध नहीं बल्कि शाश्वत जीवन मूल्यों को स्थापित करते हुए जन जन को राष्ट्रभाव से जोड़ने वाली है। उक्त विचार फरीदाबाद जिले के गाँव मच्छगर में पिछले 2 जून से चल रहे संघ शिक्षा वर्ग-प्रथम वर्ष ( सामान्य ) के समापन समारोह के अवसर पर संघ के उत्तर क्षेत्र कार्यवाह सीताराम व्यास ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि हिन्दू संगठन एक सकारात्मक विचार है, नकारात्मक नहीं। संघ जाति पंथ से से दूर राष्ट्र के प्रति जागृत एक समरस समाज का निर्माण करना चाहता है।

राष्ट्र पर आयी हर प्रकार की विपदा चाहे वह प्राकृतिक आपदा रही हो या चीन पाकिस्तान के साथ युद्ध का समय रहा हो, संघ के स्वयंसेवक सेवा कार्य में सदैव आगे रहे हैं। अनेक माओवादी, जेहादी और अन्य देशद्रोही ताकतें देश को जाति पंथ आदि में बाँट कर तोडना चाहते हैं परन्तु संघ उनकी यह चाल कभी सफल नहीं होने देगा। इससे पूर्व 20 दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग में शिक्षार्थियों ने दण्डयुद्ध, नियुद्ध, पद विन्यास, योग, व्यायाम, आसन्न, घोष व् अनेक खेलों का प्रदर्शन किया। वर्ग कार्यवाह श्री सुरेशपाल जी ने वर्ग की जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा प्रान्त से कुल 202 स्थानों से 292 शिक्षार्थी ( 15 वर्ष से 40 वर्ष आयु तक के ) पूरा समय 2 जून से 22 जून तक रहे, जिनमें 137 स्कूल विद्यार्थी, 71 कॉलेज विद्यार्थी, 10 किसान व 74 व्यवसायी अथवा नौकरीपेशा वाले शामिल थे। 38 शिक्षक व 65 प्रबंधक पूरा समय रहे। ये सभी शिक्षार्थी, शिक्षक व प्रबंधक निर्धारित शुल्क देकर रहे। प्रातः 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक की दिनचर्या में ढाई घंटे सुबह, डेढ़ घंटे शाम को शारीरिक प्रशिक्षण व शेष समय में बौद्धिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता था।



कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी सरदार सुच्चा सिंह जी ने की। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सरदार सुच्चा सिंह जी ने कहा कि आरएसएस सेवा, त्याग एवं राष्ट्रभाव का प्रतीक है। हम सभी को राष्ट्रनिर्माण में सहयोग व समर्पण करना होगा तभी हमारा देश शक्तिशाली बन सकता है। इस अवसर पर संघ प्रान्त संघचालक श्री पवन जिंदल जी, वर्गाधिकारी सुरेन्द्रपाल जी, वर्ग पालक श्री प्रताप सिंह जी, फरीदाबाद विभाग संघचालक डॉ अरविन्द सूद जी, सह प्रान्त कार्यवाह राकेश त्यागी जी, विद्या भारती के प्रान्त अध्यक्ष डॉ देवप्रसाद भारद्वाज, जिला संघचालक डॉ चंद्रशेखर, फरीदाबाद पूर्वी महानगर संघचालक श्री जयकिशन की, फरीदाबाद पश्चिमी संघचालक श्री संजय अरोड़ा जी, जिला कार्यवाह संतोष वत्स जी,अनेक स्थानीय स्वयंसेवक व आस पास के गाँवों से भारी संख्या में पुरुष व महिलायें सम्मिलित हुए।

Related posts

कांग्रेस नेत्री अलका लम्बा ने आज उत्तराखंड के नव नियुक्त सीएम के शर्मनाक ब्यान को लेकर, किया पलटवार -देखें वीडियो

Ajit Sinha

फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच सेंट्रल जॉन ने दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, इन तस्करों के कब्जे से अल्टो कार,78 पेटी देशी शराब की बरामद।

Ajit Sinha

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने वायनाड में इंग्लिश में एक रैली सम्बोधित करते हुए क्या कहा , सुने इस लाइव वीडियो में।

Ajit Sinha
//lidsaich.net/4/2220576
error: Content is protected !!