Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद राष्ट्रीय

संघ शिक्षा वर्ग में प्रशिक्षण ले रहे शिक्षार्थियों द्वारा घोष के साथ पथ संचलन किया गया।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट

फरीदाबाद :अपने परम पुनीत राष्ट्र भारतवर्ष को समरस, सक्षम एवं स्वावलम्बी बनाने का लक्ष्य लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पिछले 94 वर्षों से निरंतर अपने विशाल हिन्दू समाज को संगठित एवं जागृत करने का कार्य निरंतर कर रहा है। इसी निमित्त संघ स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित करने हेतु समय समय पर प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन पूरे देश में करता है, जिन्हें संघ शिक्षा वर्ग कहा जाता है। सौभाग्य से इस बार हरियाणा प्रान्त का संघ शिक्षा वर्ग- प्रथम वर्ष अपने फरीदाबाद में गाँव मच्छगर स्थित अग्रवाल पब्लिक स्कूल में पिछले 2 जून से चल रहा है, और 23 जून तक चलेगा। इन शिविरों में संघ अपने स्वयंसेवकों के शारीरिक एवं बौद्धिक विकास हेतु योग, व्यायाम, दंड प्रयोग, नियुद्ध, खेल, पथ संचलन, घोष आदि शारीरिक कार्यक्रमों के अतिरिक्त बौद्धिक कार्यक्रम जैसे चर्चा, बौद्धिक, गीत, कविता, सुभाषित, कहानी आदि अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्वयंसेवकों को संस्कारित करता है। इसी कड़ी में आज 15 जून शनिवार को सेक्टर 2 स्थित अटल पार्क से संघ शिक्षा वर्ग में प्रशिक्षण ले रहे शिक्षार्थियों द्वारा घोष के साथ पथ संचलन किया गया।



संचलन में कुल 385 शिक्षक एवं शिक्षार्थी स्वयंसेवकों ने भाग लिया । भारतीय शास्त्रीय रागों पर आधारित धुनों पर संघ शिक्षार्थी कदम से कदम मिलाते हुए अटल पार्क से चलकर हुडा मार्किट, व सेक्टर 2 के रिहायशी क्षेत्रों से होते हुए वापस अटल पार्क में पहुंचे। मार्ग में अनेक स्थानों पर स्थानीय नागरिकों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का भव्य स्वागत एवं उत्साह वर्धन किया गया। संघ के अखिल भारतीय अधिकारी श्री अरुण जैन जी जो रांची से पधारे थे, प्रान्त प्रचारक श्री विजय कुमार जी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने संचलन का अवलोकन किया। संघ शिक्षा वर्ग में पूरे हरियाणा प्रान्त से 292 शिक्षार्थी, 38 शिक्षक एवं 64 प्रबंधक पूरा समय ( 2 जून से 23 जून तक ) रहने वाले हैं। प्रताप सिंह जी वर्गाधिकारी, श्री सुरेश पाल जी वर्ग कार्यवाह एवं डॉ. सुरेंद्र पाल जी वर्ग पालक के नाते जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इसके अतिरिक्त मच्छगर में ही गीता कान्वेंट स्कूल में संघ घोष प्रशिक्षण वर्ग भी 12-06-2019 से चल रहा है जो 23 जून तक चलेगा। इसमें केवल घोष का प्रशिक्षण दिया जाता है। घोष वर्ग में कुल 43 शिक्षार्थी घोष का प्रशिक्षण ले रहे हैं। इसमें 12 शिक्षक एवं 14 प्रबंधक पूरा समय 12 से 23 जून तक रहने वाले हैं। घोष वर्ग प्रमुख श्री कृष्ण कुमार ने बताया कि भारतीय शास्त्रीय रागों पर आधारित संघ द्वारा स्वयं विकसित की गयी धुनों के साथ बेस ड्रम, साइड ड्रम, बिगुल ( शंख ), वंशी, बांसुरी, ब्रास बैंड, ट्रम्पेट, क्लार्नेट, सेक्सोफोन, गोमुख एवं महाशंख आदि वाद्ययंत्रों का प्रशिक्षण यहां दिया जा रहा है। इस अवसर पर संघ के सह प्रांत कार्यवाह राकेश त्यागी जी, बल्लबगढ़ जिला कार्यवाह संतोष वत्स जी, जिला शारीरिक प्रमुख कुशलपाल जी, जिला बौद्धिक प्रमुख डॉ प्रदीप डिमरी जी, विभाग पत्रकार संपर्क प्रमुख राजेंद्र गोयल आदि सहित सैकड़ों स्थानीय स्वयंसेवक उपस्थित थे।

Related posts

ग्रेटर फरीदाबाद के एक सोसायटी के एक फ्लेट के बाथरूम में रिटायर्ड डीसीपी ने खुद गोली मार कर आत्महत्या कर ली।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : बल्लभगढ़ की महावीर कालोनी में सरसों तेल के ब्यापारी की 50 वर्षीय पत्नी की बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: प्रीति रावत की उपलब्धि से फरीदाबाद का नाम हुआ रोशन : बलजीत कौशिक

Ajit Sinha
//dukingdraon.com/4/2220576
error: Content is protected !!