Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

नॉर्थन रेलवे बोर्ड ने ग्रीन फिल्ड कालोनी रेलवे अंडरपास के ऊपर एफओबी बनाने की मंजूरी दे दी, हरी निवास भड़ाना। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:ग्रीन फिल्ड कालोनी में रहने वाले तक़रीबन 25 हजार से अधिक लोगों के लिए राहत भरी खबर आई हैं,जी हैं नॉर्थन रेलवे बोर्ड ने रेलवे अंडरपास पर एफओबी बनाने की मंजूरी दे दी हैं। एफओबी बनने के बाद मुश्किल दौर में रेलवे ट्रैक को पार करके अब लोगों को नहीं आना जाना पड़ेगा। बस,आप लोगों को अब थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। यह बेहतरीन कार्य नॉर्थन रेलवे,सदस्य जेडआरयुसीसी  हरी निवास भड़ाना के प्रयास से संभव हो पाया हैं।  

हरी निवास भड़ाना का कहना हैं कि वह ग्रीन फिल्ड कालोनी के फ्लैट नंबर -बी -71 में रह रहे हैं,वह नॉर्थन रेलवे, जेडआरयुसीसी के सदस्य हैं। उन्होनें ग्रीन फिल्ड कालोनी के निवासियों के लिए रेलवे अंडरपास एक बहुत बड़ी समस्या हैं। जो उनके जानकारी बखूबी था। इसलिए उन्होनें बीते 23 अगस्त को दिल्ली के बड़ौदा हॉउस में नॉर्थन रेलवे बोर्ड की एक बैठक की गई थी, जिसमें सभी जेडआरयुसीसी के सदस्य मौजूद थे। इस आयोजित नॉथन रेलवे की बैठक में वह भी उपस्थित थे और उन्होनें ग्रीन फिल्ड कालोनी रेलवे अंडरपास की समस्या रखी थी, उसमें उन्होनें कहा था कि रेलवे अंडरपास में बारिश व सीवर का पानी भर जाने के कारण हजारों लोग रेलवे ट्रैक पार करने को मजबूर हो जाते हैं।


//dukingdraon.com/4/2220576
error: Content is protected !!