Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली राष्ट्रीय

राष्ट्रपति ने तमिलनाडु के डॉ. अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय के विशेष दीक्षांत समारोह को संबोधित किया

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आज चेन्‍नई के डॉ. अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय में आयोजित एक विशेष दीक्षांत समारोह में भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और वर्तमान में केरल के राज्यपाल पी. सदाशिवम, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश, शरद अरविन्द बोबड़े और मद्रास उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश श्रीमती विजय कमलेश ताहिलरमानी को एलएल.डी. की मानद डिग्री प्रदान की।



इस अवसर पर अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा कि राष्ट्र, समाज और अर्थव्यवस्था के विकास के साथ-साथ कानूनी साक्षरता को बढ़ाने और कानूनी नियमों को सरल बनाने की आवश्यकता भी होती है। उन्‍होंने कहा कि यह न केवल लोगों को न्याय दिलाने, बल्कि यह विभिन्‍न पक्षकारों को उनकी भाषा में जानकारी देने के लिए भी महत्वपूर्ण है। राष्‍ट्रपति ने कहा कि उन्‍हें उम्मीद है कि कभी एक ऐसी प्रणाली विकसित की जा सके जिसके माध्‍यम से उच्च न्यायालयों के निर्णयों की अनुवादित प्रतियाँ स्थानीय या क्षेत्रीय भाषा में उपलब्ध कराई जा सकें। उन्‍होंने कहा कि प्रत्‍येक मामले के अनुरूप इन प्रमाणित प्रतियों की भाषा केरल उच्च न्यायालय में मलयालम, तो मद्रास उच्च न्यायालय में तमिल हो सकती है।

Related posts

बेटी और बहु के साथ गलत हरकत करता था, इसलिए मां – बेटे ने मिलकर पिता की हत्या की, टुकड़े -टुकड़े कर फेंक दिया -अरेस्ट

Ajit Sinha

‘इलेक्शन “मैनेजमेंट डिपार्टमेंट’’ – ईडी और मोदी सरकार का भय-रणदीप सिंह सुरजेवाला।

Ajit Sinha

दिल्ली सरकार ने रेहड़ी-पटरी वालों को आज से काम शुरू करने के लिए विशेष आदेश जारी किया- अरविंद केजरीवाल

Ajit Sinha
//daugrugli.net/4/2220576
error: Content is protected !!