Athrav – Online News Portal
दिल्ली राजनीतिक

नई दिल्ली : शोले के धर्मेंद्र से होशियार रहना.मोदी जी शोले के धर्मेंद्र हैं. सारी कमियों के बाद दिल्ली वाले को कहते हैं.वोट मोदी जी को दे देना: आप नेता संजय

आम आदमी पार्टी (आप) के उत्‍तर प्रदेश प्रभारी और सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्ति जनक टिप्पणी की है. संजय सिंह ने पीएम मोदी की शराब वाली टिप्पणी पर पलटवार करते हुए पीएम पर  आपत्ति जनक बयान दे बैठे. संजय सिंह ने कहा, ‘मोदी जी की जांच कराओ. कहीं गांजा तो नहीं पीते. राजनीतिक दलों को शराब, हिरोइन और कोकीन तो कोई चौराहा छाप नेता बोल सकता है प्रधानमंत्री नहीं.’ आप सांसद संजय सिंह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘मोदी जी ने ठग लिया आपको. इतना झूठ बोला, इतना झूठ बोला कि आप लोग भी उस चक्कर में आ गए.’संजय सिंह ने कहा, ‘तमाम बुराइयों के बाद कहते हैं कि वोट भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को दे देना. हमने एक फिल्म देखी थी, शोले,

जिसमें मौसी से बसंती का हाथ मांगने के लिए अमिताभ बच्चन जाते हैं, कहते हैं कि धर्मेंद्र शराबी भी हैं, जुआरी भी हैं लेकिन शादी पक्की कर दो. हमारे मोदी जी दिन रात झूठ बोलेंगे. आपको ठगने का काम करेंगे. आपकी जेब काटने का काम करेंगे. महंगाई बढ़ाने का ऐलान करेंगे. पेट्रोल 90 रुपए में बेचेंगे, डीजल 85 रुपए में बेचेंगे. दिल्ली के अंदर माताओं -बहनों को सुरक्षा नहीं देंगे. 15 लाख के नाम पर आपसे झूठा वादा करने का काम करेंगे. लेकिन जब चुनाव आए तो पहले वोट भाजपा को देने की मांग करेंगे. शोले के धर्मेंद्र से होशियार रहना इस बार. हमारे मोदी जी शोले के धर्मेंद्र हैं. सारी कमियों के बाद दिल्ली वाले कहते हैं कि वोट मोदी जी को दे देना.’संजय सिंह ने कहा, ‘मोदी जी खाली सोते समय चुप रहते हैं जितनी देर जगते हैं उतनी देर भाषण देते रहते हैं.’

दरअसल इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब प्रधानमंत्री मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि सपा के ‘स’, रालोद के ‘रा’ और बसपा के ‘ब’ को मिलाकर तीनों दलों के गठबंधन को ‘सराब’ बताते हुए कहा कि यह आपको (जनता को) बर्बाद कर देगा. पीएम मोदी अपने भाषण के जरिए ‘सराब’ को शराब बताने की कोशिश कर रहे थे जो सेहत के लिए हानिकारक है. सबसे पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर पलटवार करते हुए ट्वीट में लिखा कि ‘सराब’ और ‘शराब’ अंतर वह लोग नहीं जानते जो नफ़रत के नशे को बढ़ावा देते हैं. सराब को मृगतृष्णा भी कहते हैं और यह वह धुंधला सा सपना है जो भाजपा 5 साल से दिखा रही है.एक अन्य ट्वीट में संजय सिंह ने पीएम मोदी पर प्रहार करते हुए कहा, ‘मितरो. पाकिस्तान का आईएसआई भी चाहता है कि मोदी जी प्रधानमंत्री बनें. आखिर आईएसआई से मोदी जी की क्या दोस्ती है.’संजय सिंह ने इससे पहले भी पीएम मोदी के खिलाफ हमलावर रहे हैं. पीएम मोदी सबूत और सपूत वाले बयान पर पलटवार करते हुए संजय सिंह ने कहा, ‘बिलकुल सही कहा मोदी जी. हमको भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाला सपूत चाहिए, राफेल में दलाली खाने वाला कपूत नहीं.’दरअसल पीएम मोदी ने एक चुनावी जनसभा में कहा था कि इस देश को हिंदुस्तान के हीरो चाहिए या फिर पाकिस्तान के हीरो चाहिए. हमें सबूत चाहिए या फिर सपूत चाहिए.’

 

Related posts

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मबीर भडाना की टीम संभालेगी दक्षिण दिल्ली की कमान

Ajit Sinha

रोहिणी कोर्ट में गैंगवार : टिल्लू गैंग ने वकीलों के ड्रेस में कुख्यात गैंगस्टर जितेंद्र गोगी को उड़ाया, पुलिस हमलाबारों को उड़ाया, 3 की मौत

Ajit Sinha

मोदी सरकार ने पश्चिम बंगाल को विकास के लिए पहले की सरकारों की तुलना में कहीं अधिक सहायता दी है: अमित शाह

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
//whazunsa.net/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x