Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

कुख्यात बदमाश द्वारा अपराध शाखा की टीम पर कातिलाना हमला करने, पुलिस ने जवाबी फायरिंग में पैर में मारी गोली।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, चोरी, लूट, अवैध हथियार व शराब रखना, जबरन वसूली तथा पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने इत्यादि संगीन अपराधों को अंजाम देने में सक्रिय आरोपित को उसके एक अन्य साथी के साथ अपराध शाखा फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद अरेस्ट किया हैं। वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई 1 गाङी (स्कॉर्पियो), 01 पिस्टल 06 जिंदा कारतूस व 01 खाली खोल पुलिस टीम द्वारा आरोपितों  के पास से बरामद किया गया हैं। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक गत 4.12.2021 को निरीक्षक इन्दीवर, प्रभारी अपराध शाखा फरुखनगर की पुलिस टीम को अपने विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से एक सूचना थाना सेक्टर -10, गुरुग्राम के एरिया से युवक का अपहरण करके उसके साथ मारपीट करके उसकी हत्या करने तथा विभिन्न संगीन वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय आरोपित अपने अन्य साथियों के साथ गाँव हेङाहेङी में होने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई।

इंस्पेक्टर इंदरवीर की टीम पहले से ही मुकदमा नंबर -756,गत 01.12.2021, भारतीय दंड संहिता की  धारा 148, 149, 341, 364, 427, 307, 302 आईपीसी 25(1a) A.Act थाना सेक्टर -10ए,गुरुग्राम के आरोपितों की तलाश में पटौदी एरिया में गश्त कर रही थी। इस  सूचना पर तत्परता से कार्रवाई  करते हुए तथा कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए अपराध शाखा ,फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने आरोपितों का पीछा करने लगी। आरोपित काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर गाँव लोकरा, खोङ, जांट, जांटी गाँवों में होते हुए गांव बुढ़ाना रेवाड़ी में घुस गए। पुलिस टीम आरोपितों  का पीछा करते हुए जिला रेवाड़ी में दाखिल होते ही रेवाड़ी पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस टीम जिस गाड़ी का पीछा कर रही थी वह बुडाना गाँव में एक मन्दिर के सामने खङी थी। पुलिस टीम अपनी गाङी से नीचे उतर गई और गाड़ी के पास जाकर देखा तो गाडी की ड्राईवर सीट पर कौशल निवासी जोनियावास बैठा था (जिससे पुलिस टीम पहले से परिचित थी) तथा उसके साथ वाली सीट पर एक और लङका बैठा था। कौशल ने गाङी को तुरन्त स्टार्ट किया व गाड़ी को घेर कर खड़े पुलिसकर्मियों को सीधी टक्कर मारने के नियत से गाड़ी चला दी और कौशल ने पुलिसकर्मी को जान से मारने की नियत से गोली चला दी पुलिस टीम ने निडरता व साहस का परिचय देते हुए आरोपितों  को काबू करने के लिए व अपने बचाव में एक फायर किया जो आरोपित कौशल के बाएं पैर पर लगी। गोली लगने के तुरन्त बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपित  कौशल व उसके साथी को काबू कर लिया। अरेस्ट किए गए आरोपितों के नाम कौशल ,निवासी गांव जोनियावास, जिला गुरुग्राम, उम्र 26 वर्ष और अनिल, निवासी गाँव हेङाहेङी, जिला गुरुग्राम, उम्र 29 वर्ष हैं। उनका कहना हैं कि आरोपितों द्वारा पुलिस टीम पर गाड़ी से टक्कर मारने व गोली चलाकर जानलेवा हमला करने पर आरोपितों  के खिलाफ भारतीय दंड संहिता धारा 307, 34, 353, 186 व 25-54-59 शस्त्र अधिनियम के तहत थाना धारूहेड़ा, जिला रेवाड़ी में मुकदमा दर्ज किया गया व आरोपित अनिल उक्त को अरेस्ट किया गया तथा आरोपित कौशल उक्त को ईलाज के लिए दाखिल हॉस्पिटल कराया गया। पुलिस ने आरोपितों  के कब्जा से 01 स्कॉर्पियो गाङी, 01 पिस्टल, 06 जिन्दा कारतूस व 01 खाली खोल बरामद किया गया, जिन्हें आरोपितों  सहित आगामी कार्रवाई  हेतु थाना धारुङेङा, जिला रेवाड़ी पुलिस के हवाले किया गया। स्मरण रहे कि गत 01.12.21 को एक टेलिफोन कन्ट्रोल रुम गुरूग्राम से पुलिस चौकी सेक्टर-93, थाना सेक्टर-10ए, गुरुग्राम में एक सूचना वजीरपुर् मोड से एक व्यक्ति का स्कार्पियो गाडी वालो ने अपहरण कर लेने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम तुरन्त घटनास्थल पर पहुंच गई जहां पर ज्ञात हुआ कि कृष्ण पुत्र सतीश सरकारी अस्पताल, गुरुग्राम में दाखिल है। पुलिस टीम तुरन्त सरकारी अस्पताल, गुरुग्राम पहुंची जहां पर पुलिस टीम ने घायल कृष्ण की एम.एल.आर. व रुक्का डॉक्टर प्राप्त किया व एक लिखित प्रार्थना पत्र डॉक्टर को घायल के बयान लेने बारे पेश किया तो डाक्टर ने घायल कृष्ण को Not fit for statement अंकित किया गया। घायल के परिवार के लोग घायल को इलाज के लिए शीतला अस्पताल ले गए उसके बाद मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम ले गए जहां पर घायल कृष्ण कुमार की मौत हो गई। मेदांता हॉस्पिटल, गुरुग्राम में मृतक के शव के पास औमप्रकाश पुत्र रघुबीर सिंह निवासी गांव वार्ड नं. 1 नजदीक राजमाता स्कूल फरुखनगर थाना फरुखनगर जिला गुरुग्राम हाजिर मिला, जिसने एक लिखित शिकायत के माध्यम से पुलिस टीम को बताया कि गत 01.12.21 को उसको  सुचना मिली की इसका भतीजा कृष्ण पुत्र सतीश निवासी फरुखनगर अपनी गाड़ी कार से वजीरपुर से C.N.G. भरवा कर फरुखनगर आ रहा था जब वजीरपुर मोड से फरुखनगर की तरफ मुडा तो पिछे से एक काले रंग की स्कोर्पियो के चालक ने अपनी गाडी उसके  भतीजे की कार के आगे लगाकर उसके  भतीजे कृष्ण को अपनी स्कोर्पियो में डाल कर अपहरण करके अपने साथ ले गए व दुसरी गाडी स्कार्पियो रंग सफेद व तीसरी गाडी Creta- रंग सफेद तथा जाते-2 उसके भतीजे की कार को भी अपने साथ ले गए और हमीरपुर गांव के नजदीक ले जाकर उसके  भतीजे कृष्ण की डंडो व राड से जान से मारने की नियत से सिर मे चोटें मारने लगे उसके  भतीजे ने हाथ अडा कर सिर को बचाने की कोशिश की तो सख्त प्रहार होने के कारण उसके  भतीजे के सिर व दोनों हाथों पर काफी सख्त चोटें आई उसके भतीजे के पैरों पर व कुल्लों पर बेरहमी से बहुत चोटें मारी जो हमीरपुर गांव से घटना को देखकर व सुचना पाकर पुष्पेन्द्र  व मनोज, निवासी सहजावास मेरे भतीजे को बचाने लगे तो उन बदमाशों ने इन लोगों को भी बहुत ज्यादा चोटें मारी गांव के लोगों को आता देख उसके  भतीजे को स्कार्पियों में डालकर फरुखनगर गुरूग्राम रोड पर साढराणा रोड पर उसके भतीजे की गाडी को राड व डण्डो से तोडकर उसके भतीजे को मरा समझ कर वही गाडी के पास डालकर भाग गए। उसके भतीजे का अपहरण करने वाले व मारपीट करने वाले सुरज निवासी गढ़ी, पौंडी, हरसरू, जित्तू बावडा, हेतु पुत्र विजय जडौला, कौशल जोनियावास, जित्तू, अखरी पुत्र अशोक, जतिन पुत्र कालू तीनो हरीनगर डूंगा व जतिन का चाचा व 5-6 अन्य व्यक्ति डंडे व राड से लैस होकर यह वारदात की है। इन लोगों ने हमीरपुर गांव वालो को उसके  भतीजे की मदद से रोकने के लिए फायर किए थे। ये अपने भतीजे को इलाज के लिए राधा किशन अस्पताल फरुखनगर, इसके बाद सरकारी अस्पताल गुरुग्राम, शीतला अस्पताल गुरुग्राम व मेदांता अस्पताल गुरुग्राम में इलाज कराया मगर ज्यादा चौटे होने के कारण उसके  भतीजे ने मेदांता अस्पताल में दम तोड़ दिया। उनका कहना हैं कि इस शिकायत पर थाना सेक्टर-10 ए, गुरुग्राम में मुकदमा संख्या- 756 दिनांक 01.12.2021, भारतीय दंड संहिता 148, 149, 341, 364, 427, 307, 302 IPC व 25(1a) A.Act के तहत दर्ज  किया गया था। इस मुकदमे  में उपरोक्त आरोपितकौशल ने अपने साथियों के साथ मिलकर वेयरहाउस में मैन पावर के काम को लेकर उपरोक्त मुकदमे  में मृतक का अपहरण करके मारपीट करते हुए उसकी हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में आरोपितों द्वारा प्रयोग की गई गाड़ी स्कॉर्पियो व हथियार अपराध शाखा फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा आरोपितों  के कब्जा से मुठभेड़ के दौरान बरामद की है।

Related posts

NH-48 पर की सजावट के लिए रखे फूलों के गमले महंगी गाडी में चोरी कर ले जाने वाले दो आरोपितों पर केस दर्ज-वायरल वीडियो

Ajit Sinha

एएमटी कार्ड बदलकर, उस कार्ड से फोन खरीद कर गर्लफ्रेंडस को सेल्फी भेजना ठगों को पड़ा भारी, चारों को पहुंचा दिया जेल

Ajit Sinha

क्राइम ब्रांच की बिहार में कार्रवाई, 3 लाख की ठगी में आरोपित अरेस्ट।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
//caustopa.net/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x