Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद राजनीतिक विशेष

फरीदाबाद जिला में सत्तारूढ़ भाजपा को 4 सीटें, कांग्रेस को एक और निर्दलीय को एक सीट मिली,किसको कितने वोट मिले। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:जिला में सोमवार को हुए हरियाणा विधानसभा के आम चुनाव में जिला की 6 विधानसभा सीटों में से सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि एक सीट भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा एक सीट निर्दलीय प्रत्याशी को मिली है। इस चुनाव में जिला के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में 19 निर्दलीय प्रत्याशियों सहित 69 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। जिला में 56.54 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जिला के 85-पृथला विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी नयन पाल रावत विजयी हुए हैं जबकि 88- बल्लभगढ़ में भाजपा प्रत्याशी मूलचंद शर्मा, 89- फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में भी भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र गुप्ता, 87- बड़खल विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी सीमा त्रिखा तथा 90 तिगांव विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के राजेश नागर ने जीत दर्ज की है। 86-फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी नीरज शर्मा विजयी रहे।

प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 85 -पृथला विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी नयन पाल रावत को 64625 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी इंडियन नेशनल कांग्रेस के रघुबीर तेवतिया को 48196 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार नयन पाल रावत ने 16429 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। पृथला विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के सोहनपाल छोकर को 21322, बहुजन समाज पार्टी के सुरेंद्र वशिष्ठ को 8460, इंडियन नेशनल लोकदल के नरेंद्र सिंह अत्री एडवोकेट को 1165, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के प्रत्याशी कल्याण शर्मा को 1026, निर्दलीय राजेश तेवतिया को 747, निर्दलीय जोगिंदर सिंह को 420, सुरेंद्र कुमार को 327 और कालीचरण को 109 वोट मिले। 86-फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में इंडियन नेशनल कांग्रेस के नीरज शर्मा ने 61686 मत प्राप्त करके अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के नगेंद्र भड़ाना को 3267 मतों के अंतर से हराया। नगेंद्र भड़ाना को 58419 मत प्राप्त हुए। इस विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के हाजी करामत अली को 17573, इनेलो के जगजीत पन्नू को 1240, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया मार्क्सिस्ट के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह डंगवाल को 733, जय महाभारत पार्टी के जयप्रकाश सिंह को 256, जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी तेजपाल को 1208, आपकी अपनी अधिकार पार्टी के देशराज सिंह राणा को 214, अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रत्याशी मनोज शर्मा को 160, समाजवादी पार्टी प्रत्याशी रविंद्र गुप्ता को 135, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के रामप्रताप गौड़ को 334, आम आदमी पार्टी के संतोष कुमार यादव को 3239, निर्दलीय चंद्र भाटिया को 6991, निर्दलीय जितेंद्र कुमार को 208, निर्दलीय दिनेश राय को 233, निर्दलीय नानक चंद तालान को 406, निर्दलीय प्रदीप राणा को 3928 तथा निर्दलीय हरिराम को 357 वोट मिले। इस विधानसभा क्षेत्र में 1382 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया।87- बड़खल विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की सीमा त्रिखा 58550 वोट प्राप्त करके अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इंडियन नेशनल कांग्रेस के विजय प्रताप सिंह से 2545 वोटों के अंतर से जीत गई।



विजय प्रताप सिंह को 56005 वोट प्राप्त हुए। इस विधानसभा क्षेत्र में 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इनमें इनेलो के अजय भड़ाना को 2362, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया के जगराम गौतम को 951, बसपा के मनोज चौधरी को 4481, जननायक जनता पार्टी के इस्लामुद्दीन पप्पू को 313, राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी के जमील को 223, आम आदमी पार्टी के धर्मवीर भड़ाना को 9481, शिवसेना के मुकेश पहलवान को 494 तथा निर्दलीय प्रत्याशी प्रेम कपूर को 201 वोट मिले। इस विधानसभा क्षेत्र में 2274 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग।88- बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भी भाजपा ने बाजी मारी और भाजपा के मूलचंद शर्मा 66708 मत प्राप्त करके अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इंडियन नेशनल कांग्रेस के आनंद कौशिक पर 41713 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। आनंद कौशिक को 24995 वोट प्राप्त हुए। बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बसपा के अरुण विशाला को 4066, इंडियन नेशनल लोकदल के रोहतास को 2110, समाजवादी पार्टी के आदेश कुमार को 499, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के कोक चंद को 787, आरक्षण विरोधी पार्टी के दीपक गौड़ को 258, आम आदमी पार्टी के हरेंद्र कुमार को 2461, निर्दलीय अतुल को 303, निर्दलीय दीपक चौधरी को 18542 तथा निर्दलीय शैलेंद्र सिंह को 346 मत प्राप्त हुए। इस विधानसभा क्षेत्र में भी 1512 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया।जिला के 89-फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के नरेंद्र गुप्ता ने 65887 वोट प्राप्त करके अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इंडियन नेशनल कांग्रेस के लखन कुमार सिंगला से 21713 मतों के अंतर से जीत दर्ज की।

सिंगला को 44174 वोट प्राप्त हुए। अन्य प्रत्याशियों में बहुजन समाज पार्टी के महेश चंद जैन को 2776, जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप तेवतिया को 4045, स्वराज इंडिया पार्टी की रेनू खट्टर को 424, राष्ट्रीय भारतीय जन जन पार्टी के सत्यदेव यादव को 202, आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी कुमारी सुमन लता वशिष्ठ को 1445, निर्दलीय पंकज नरवत को 239 तथा निर्दलीय सुशीला गौतम को 156 वोट प्राप्त हुए। इस विधानसभा क्षेत्र में 1754 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग भी किया।90-तिगांव विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के राजेश नागर ने 97126 वोट प्राप्त करके अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इंडियन नेशनल कांग्रेस की ललित नागर को 33841 मतों के अंतर से हराया। ललित नागर को 63285 वोट मिले। तिगांव विधानसभा क्षेत्र में 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इनमें इनेलो के उमेश भाटी को 1538, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कृष्ण पाल सिंह को 488, जननायक जनता पार्टी के प्रदीप चौधरी को 2693, जनता दल यूनाइटेड के बिरेश कुमार सिंह को 854, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के मनोज भाटी को 180, अखिल भारतीय किसान मजदूर पार्टी के रणधीर सिंह को 480, बहुजन मुक्ति पार्टी के श्याम मंडल को 191, निर्दलीय ललित नागर को 505 तथा निर्दलीय सोनू कुमार को 354 मत प्राप्त हुए। तिगांव विधानसभा क्षेत्र में 1569 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया।इस चुनाव में सबसे ज्यादा 18 प्रत्याशी फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में थे जबकि पृथला और बड़खल में 10- 10, बल्लभगढ़ और तिगांव में 11–11 प्रत्याशी तथा फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में 9 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे थे।

Related posts

अनुमति से ही लाउड स्पीकर का प्रयोग, रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर व डीजे चलाई तो होगी कार्रवाई : डीसी

Ajit Sinha

ग्रीन फिल्ड कालोनी स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के पीछे मरे हुए मुर्गे -मुर्गियों को फेंका, बदबू फैलने से दिक्कतें बढ़ी।   

Ajit Sinha

फरीदाबाद: तिगांव विधानसभा में करोड़ों के विकास कार्य जारी – राजेश नागर

Ajit Sinha
//dukingdraon.com/4/2220576
error: Content is protected !!