Athrav – Online News Portal
गुडगाँव स्वास्थ्य

गुरुग्राम: कोरोना नियंत्रण के लिए जिलाधीश अमित खत्री ने बनाए 100 कंटेनमेंट जोन

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरूग्राम: गुरूग्राम के जिलाधीश अमित खत्री द्वारा आज कंटेनमेंट जोन के नए आदेश जारी किए गए हैं जिसमें गुरूग्राम जिला में 100 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.जिलाधीश द्वारा जिला आपदा प्रबंधन समिति तथा कंटेनमेंट समीक्षा कमेटी की अनुशंसा पर कंटेनमेंट जोन के संशोधित आदेश जारी किए गए हैं। नए आदेशो के अनुसार गुरूग्राम ब्लाॅक में 89, पटौदी में 4 तथा सोहना में 7 कंटेनमेंट जोन बनाए गए है। इस प्रकार जिला में कुल 100 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। गुरूग्राम ब्लाॅक में ओम नगर गली नंबर 4, 5, 6 व 7, गंगा विहार, आदर्श नगर सैक्टर 12, डुंडाहेड़ा, सामुदायिक केंद्र, अग्रवाल स्वीट वाली गली (सैक्टर 21 से आती हुई) , सैक्टर-52 स्थित आरडीसी सोसायटी ब्लॅाक बी और सी, शीतला काॅलोनी ब्लाॅक की गली नंबर 3, अशोक विहार फेज 3 की गलर नंबर 5, गली नंबर बी 6 तथा बी 11, सूरत नगर फेस 2 की गली नंबर 21बी, 24 तथा 25, सब्जी मण्डी एरिया खांडसा रोड़ को कंटेनमेंट में शामिल किया गया है। शक्ति नगर गली नंबर 2, शिवाजी पार्क गली नंबर 1, 2, 3, 4, हीरा नगर गली नंबर 3, 4, शक्ति पार्क गली नंबर 1,2 आनंद गार्डन गली नंबर 2, अशोक गार्डन गली नंबर 3, रत्न बिहार, महालक्ष्मी गार्डन गली नंबर 5 व 6, स्वरूप नगर, कृष्णा नगर गली नंबर 2 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। 

इसी प्रकार कृष्णा नंबर गली नंबर 2, बसई एन्कलेव पार्ट 1, बसई गांव में कमलेश आंगनवाड़ी, रमा गार्डन, चुन्नी लाल हाउस वाली गली ब्लाॅक ए, महालवाड़ा ( राजेंद्रा पार्क) भवानी एन्कलेव गली नंबर 2, 4, 8, हरि नगर में गली 1 से 6 को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है। राजीव नगर गली नंबर 3 स्थित नए शिव मंदिर राजीव नंबर गली नंबर 3, ईस्ट राजीव नगर गली नंबर 1, 3, 5, 6, 8, पुलिस मैस के सामने पीर वाली गली, राजकीय विद्यालय के पीछे, सैक्टर 22ए के पीछे तथा यशबीर यादव के मकान के पास वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है।  इसी प्रकार, डीएलएफ फेज 4 में एच ब्लाॅक, धर्म काॅलोनी गली नंबर 1, मकान नंबर 248 वाली गली तथा मकान नंबर 6, 6ए वाली गली, धर्मकाॅलोनी, ब्लाॅक 1, सैक्टर 53 स्थित  अलिया की झुग्गी, कालु की झुग्गी, शुकरिया की झुग्गी, सैक्टर 33 स्थित रोयल जिम वाली गली, गली नंबर 2 अशोकपुरी को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है। युनियन बैंक वाली गली अशोकपुरी, बगा वाली गली, फलैट वाली गली, नई बगाड़ी वाली गली तथा सैणी मोहल्ला, ओल्ड रेलवे रोड़ स्थित सांई बुटिक वाली गली, नई बस्ती की आखिरी गली (वेस्ट साईड), सरस्वती एन्कलेव तथा कादीपुर के एच ब्लाॅक, बी ब्लाॅक, हिमगिरी भवन ए ब्लाॅक, कादीपुर एन्कलेव गली नंबर 4, बसई एन्कलेव पार्ट 2 गली नंबर 2, ब्रह्म यादव पार्षद कार्यालय की गली नंबर 9 को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है। जारी आदेशों में सैक्टर 22 ए स्थित ज्वाला मील पार्किंग की दीवार से लेकर, मकान नंबर 36 वाली लाईन, आटा चक्की के समीप,आॅटो पार्किंग सैक्टर 22, सरस्वती विहार स्थित मारूति विहार गेट, रमेश गोयल क्लिनिक वाली गली, हंस एन्कलेव में गली नंबर एक से 15, किंग्स ब्रिज प्ले स्कूल के सामने वाली जगहों को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है।

डीएलएफ फेज 3 में गली नंबर यू 26, ए, बी, सी, गली नंबर यू 27, गली नंबर यू 28, नाथूपुर स्थित धर्मपाल की बिल्डिंग, सचिन की बिल्डिंग, सोनी की बिल्डिंग, जालु की बिल्डिंग, दीपचंद की बिल्डिंग, सुनारी भवन, सामी की गली, नया मोहल्ला, बिजेंद्र यादव की गली, सी सी अपार्टमेंट, होशियार की बिल्डिंग, मुन्नी का मकान, चावड़ी मोहल्ला कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं। कंटेनमेंट जोन में डीएलएफ फेज वन के ब्लाॅक ए से एच, सिल्वर अपार्टमेंट, शीतला काॅलोनी ब्लाॅक ए की गली नंबर 1, शांति नगर में गली नंबर एक से चार, शिवाजी नगर में गली नंबर एक से चार, प्रताप नगर की आखिरी गली, लाॅर्ड जिसस के सामने पार्क वाली गली शामिल हैं। इसी प्रकार, मंदिर वाली गली मंहदी पार्क, शिव मुर्ति के पास इंडियन ओवरसीज बैंक से पहले वाली गली, लाॅर्ड जिसस स्कूल के पीछे कबाड़ी वाली गली, लाॅर्ड जिसस स्कूल के साथ वाला घर, विजय वाली गली, आरवी अस्पताल वाली गली बर्फखाना, सब्जी मण्डी के साथ टाॅय शाॅप वाली गली रोशनपुरा को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है।  पटेल नगर की गली नंबर 3, 6ए, 7, 10, 12, आॅफिसर्स काॅलोनी, सिंगला पार्षद वाली गली, सैक्टर 31 के एचएसआईआईडीसी अपार्टमेंट में मकान नंबर 69 वाली लेन तथा मकान नंबर 1509 वाली लेन। अर्जुन नगर की गली नंबर एक, 3, 4,5,6,7,9, 11,13, राम नगर गली नंबर चार, सुभाष नगर में पुनित मदान वाली गली, सैक्टर 17 सी में मकान नंबर 1240 तथा उससे लगते डाक्टर माथुर आयुर्वेद अस्पताल वाली गली आदि जगहों को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है।  इसी प्रकार सैक्टर 15 पार्ट 2 में आर्य समाज मंदिर वाली गली, सालवान पब्लिक स्कूल के सामने वाली गली, सैक्टर 15 पार्ट 1 में आचार्य पीजी वाली गली, कम्युनिटी सैंटर के पास वाली गली, जैकबपुरा में प्रजापति धर्मशाला के बाएं हाथ वाली गली, विशाल टैंट वाली गली, सैक्टर 49 में शीशपाल विहार ब्लाॅक एस, सैक्टर 50 में निरवाना कंट्री, सैक्टर 49 वाटिका सिटी में लंताना स्ट्रीट, न्यू पालम विहार में ब्लाॅक के, ब्लाॅक डी, ब्लाॅक पी, स्टार अकेडमी वाली गली को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है। सेक्टर 48 में टाॅवर नंबर 19 (सैंट्रल पार्क) सैक्टर 10 ए में लाॅर्ड शिवा अपार्टमेंट, टेलीकन अपार्टमेंट, मकान नंबर 220 से मकान नंबर 400 तक, मकान नंबर 500 से लेकर मकान नंबर 650, मकान नंबर 900 से लेकर मकान नंबर 1250 तक, मकान नंबर 1550 मकान नंबर 1700, बलदेव नगर  गली नंबर 13, 15, 16, मदनपुरी गली नंबर 2, 3, 4, 6, 9 तथा 10, सैक्टर 9 में गली नंबर 2, सैक्टर 50 स्थित महफिल गार्डन में ब्लॅाक एन तथा जे, डीएल एफ फेस-2 में ब्लाॅक नंबर जे, के, एल, सैक्टर 43 पाॅवग्रिड अपार्टमेंट में टाॅवर नंबर सी वन, सी 2, सी 5, सी 7 तथा बी 2, सैक्टर 57 मंे द लेजेंट अपार्टमेंट के टाॅवर नंबर डी 4, सैक्टर 47 में मकान नंबर 50 से 98 वाली गली, मकान नंबर 850 से 868 वाली गली, टुडे प्लासोम प्लाॅट, मकान नंबर 765 से 775 वाली गली, नाथूपुर सिटी क्लब के टी ब्लाॅक की गली नंबर 12 व 27 को कंटेनमंेट में रखा गया है। डीएलएफ फेज थ्री में गार्डन अस्टेट अपार्टमेंट, एस ब्लाॅक में कुंती की आंगनवाड़ी, क्राॅस रोड़ वाली गली, एस 47 लीटल फलावर स्कूल वाली लेन, नाथूपुर गांव में अशोक प्लाॅट की झुग्गी, विपुल ग्रीन्स में टाॅवर नंबर एक के फलाॅर नंबर 7, 8, 9 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसी प्रकार सैक्टर 37 सी में तक्षशिला हाईट्स के टाॅवर नंबर 6, राजेंद्रा पार्क के ब्लाॅक सी, ई, एफ, जी, सैक्टर 56 स्थित जलवायु विहार में टाॅवर नंबर बी, बी टू, डी, दयानंद काॅलोनी, अशोक विहार फेज वन में गली नंबर 2, 8, 10 तथा 12, डीएलएफ फेज थ्री के ब्लाॅक नंबर 5 में गली नंबर 18, 19, 20, 25, सेक्टर 49 स्थित आॅर्चिड पैटल्स के टाॅवर नंबर 8, सैक्टर 49 स्थित उपल साउथ एण्ड सिटी के ब्लाॅक एच, एस ब्लाॅक में मकान नंबर 241 से 262 वाली गली, डी ब्लाॅक में मकान नंबर एक से लेकर 51 वाली गली, मकान नंबर 182 से लेकी 198 वाली गली, मकान नंबर 231 से लेकर 256 वाली गली, मकान नंबर 278 से लेकर 305 वाली गली, हीरा नगर में गली नंबर एक से चार, गांधी नगर में गली नंबर चार, 6ए, 6जे, 10, 12, 13 को कंटेनमेंट मंे रखा गया है। सैक्टर 10 मे मकान नंबर 210 से लेकर 450 वाली गली, सैक्टर 71 स्थित सीएचडी एवैन्यु सोसायटी के टाॅवर नंबर थ्री के फलोर नंबर 13, 14, 15, सैक्टर 72 स्थित टाटा पे्रमंति सोसायटी के टाॅवर नंबर एक के फलोर नंबर 12, 14, 15, साउथ सिटी 2 में ब्लाॅक ए, सैक्टर 47 स्थित मालिबु टाउन के टाॅवर नंबर 3, सैक्टर 23 में मकान नंबर 3475 वाली गली, गांव चक्करपुर में  गली  नंबर 6, 7, 8 तथा मकान नंबर 366 से लेकर 376 तक, टीकली गांव में गली नंबर 1, 2, 3, 4, सूरत नंबर फेज वन में गली नंबर 2, 5, 13, 15 व 19ए को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है। सैक्टर 56 स्थित केंद्रीय विहार के सी ब्लाॅक में टाॅवर नंबर सी9, लक्ष्मण विहार फेज टू में गली नंबर 2, 3, 4, 7, 10 सैक्टर 57 स्थित सुशांत लोक थ्री के ब्लाॅक डी, विष्णु गार्डन में सूरज मैमोरियल वाली गली, हनुमान मंदिर वाली गली, सवेरा अस्टेट, नाथुपुर में अंबेडकर भवन से मकान 218, हरिजन मोहल्ला तक, नाहरपुर कासन में हरिजन चैपाल क्षेत्र में नई हरिजन बस्ती तथा टेकचंद नगर में गली नबर 3 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।- पटौदी के 2 गांव भी कंटेनमेंट जोन में शामिलइसी प्रकार, पटौदी ब्लाॅक में बासहरिया गांव, बास कुसला गांव, सैक्टर 92 में सारे होम्स के टाॅवर नंबर ए 08, बी 06, डी 05, पी 02, सैक्टर 83 में कोरल गुड के टाॅवर नंबर 1, 2, 3 को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है। 

Related posts

गुरुग्राम जिला में प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए बंद की गई निर्माण गतिविधियों के नियम को कड़ाई से लागू किया जाएगा

Ajit Sinha

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्सपाल से की किसानों के मुद्दे पर अविश्वास प्रस्ताव लाने हेतू विधानसभा का आपात सत्र बुलाने की मांग

Ajit Sinha

नागरिक हॉस्पिटल से भाग गया कोरोना वायरस का मरीज, गली-गली खोज रही पुलिस

Ajit Sinha
//zeekaihu.net/4/2220576
error: Content is protected !!