Athrav – Online News Portal
गुडगाँव दिल्ली नई दिल्ली नोएडा फरीदाबाद

दिल्ली-एनसीआर में बारिश के कारण सड़कों पर हुई जलभराव से हुई दिक्क्तों को भुल जाए और होने वाले फायदे के बारे में सोचिए।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: बीती रात से लगातार हो रही झमाझम बारिश के चलते दिल्ली -एनसीआर की सड़कों पर लबालब पानी भरा हैं, इस जलभराव के चलते आज पूरे दिन लोग कहीं न कहीं जाम में फंसे रहे। और लाखों लोग दिल्ली-एनसीआर की सड़कों अपने-अपने गाड़ियों में घंटों बैठे रहे। इन हालतों में भूख प्यास के साथ बहुत सी ऐसी परेशानियां हैं जिससे लोग जूझते रहे। आज की झमाझम बारिश से बेशक लोग बहुत परेशान रहे हो, पर इसका फायदा भी आम जनों को अवश्य होगा। जी हैं इस जलभराव का सबसे बड़ा फायदा ये हैं कि जिस इलाके में वाटर लेवल काफी नीचे होगा, और उस इलाके में पानी की सप्लाई में दिक्कत आ रही होगी, उस इलाके में आज वाटर  लेवल काफी ऊपर की तरफ आ जाएगा और लोगों को आसानी से जरूरत के लिए पानी मिल सकेगा।

देखिए जब भी आप कोई बड़ा कार्य करेंगें जिसमें आपका फायदा भी होगा तो नुकशान भी निश्चित होगा पर हम सब जब कोई अच्छा काम करते हैं और उनके मन में नजरिया अच्छा काम का ही होता हैं, इस लिए आपका नुकशान वाला नजरिया में मन में नहीं आएगा,नाही आड़े आएगा । इसलिए आज की जलभराव से नाराजगी को दूर कीजिए और कल होने वाले फायदे की सोचिए, आज दिल्ली,फरीदाबाद, गुरुग्राम व नॉएडा के सेक्टरों, कालोनियों, गली मोहल्लों , रेलवे अंडर पास व नेशनल हाईवे -2 की सर्विस रोड पर बारिश का पानी कई कई फुट तक पानी भरी रही । और हजारों -लाखों लोग अपने- अपने गाड़ियों में सवार होकर जलभराव के रास्ते मंजिल तक पहुंचने के लिए निकलते रहे , इन कई लोग कामयाब रहे, कई लोग बीच मझधार में फंस कर असफल रहे, यानी इस दौरान बहुत से लोगों की गाड़ियां पानी में बंद हो गई, वह अपने गाड़ियों को धक्का लगाते हुए नजर आए,  वहीँ अंडरपास में पानी भर जाने के कारण लोगों को अपने मंजिलों तक पहुंचने के लिए काफी लम्बें समय के साथ -साथ काफी लम्बा सफर करना पड़ा, इस कारण शहर के जितने भी फ्लाईओवर थे उस  पर गाड़ियों की काफी लंबी लम्बी कतारें लगी रही और ट्रैफिक पुलिस के लोग नॉन स्टॉप अपने डयूटी निभाते हुए बारिश में पसीना बहाते हुए नजर आए। इसके अतिरिक्त कालोनियों के गली मोहल्ले में पानी भरा रहा, और गंदगी के कारण बदबू फैलती रही और लोग उसी में पैदल चल कर अपना कार्य करते रहे। जब इस मामले में एक सरकारी सिविल इंजीनियर से गया की इस बारिश के पानी का फायदा क्या हैं, तो उनका कहना हैं कि फरीदाबाद , दिल्ली , गुरुग्राम , नॉएडा के अलग -अलग इलाकों में वाटर लेवल अलग -अलग हैं, कई जगहों पर 200. कहीं 250 , कही 300 व कहीं 400 हैं, कहीं तो 500 तक हैं, इन कारणों से बहुत सी ऐसी जगह हैं जहां पर पानी की काफी दिक्कत हैं । इस बारिश के पानी से धरती के अंदर वाटर लेवल काफी हद तक ऊपर की तरफ आएगा और लोगों को आसानी से पानी आपूर्ति हो सकेगा। इसलिए आज हुई झमाझम बारिश के कारण परेशानियों को भूल जाए, कल होने वाले फायदे के बारे में सोचिए। 
  

Related posts

एटीएम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

Ajit Sinha

दबंगों के हौसले बुलंद: दबंग ने आज एक प्रोफेसर के साथ जमकर की मारपीट।

Ajit Sinha

बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा कल सोमवार से तीन दिवसीय (12-14 जून) हिमाचल प्रदेश में रहेंगे.

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
//caicaipoop.com/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x