Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद : पुलिस चैन की नींद सोती रहीं, प्रॉपर्टी कारोबारी के परिवार के सिर पर हथियार बंद बदमाश ताबड़ तोड़ हथोड़ें मारते रहे और डकैती

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट

फरीदाबाद : प्रॉपर्टी कारोबारी के घर में घुस कर आधा दर्जन से अधिक हथियार बंद बदमाशों ने उनके परिवार के लोगों के सिर पर ताबड़ तोड़ हथोड़ें मारते रहे और पुलिस चैन की नींद सोती रहीं, डकैतों ने इस घटना में एक ही परिवार के सदस्यों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया गया हैं कि बदमाशों और पीड़ित परिवार के बीच काफी खुनी संघर्ष हुआ है। पीड़ितों की मानें, तो उनके यहां से वह लोग क्या -क्या सामान लूट कर ले गए हैं, उसका आकलन करना अभी मुश्किल हैं, घटना स्थल पर एक घंटे देर से पहुंची पुलिस ने इसके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।

जनक राज गुप्ता का कहना हैं कि  सेक्टर-17 के मकान नंबर -315 में रहते हैं उनका यह मकान  दो मंजिला मकान हैं, वह अपनी पत्नी मधु गुप्ता व बेटा अंकित गुप्ता के साथ ग्राऊंड फ्लोर पर रहतें हैं, जबकि ऊपरी मंजिल पर उनके बड़े भाई सोनू गुप्ता अपने परिवार के साथ रहतें हैं,उनका कहना हैं कि आज तड़के पौने पांच बाथरूम की अर्जेस्ट फेन के स्थान को तोड़ उनके घर में हथियार बंद घुसने की कोशिश की, तोड़नें की  आवाज को सुन कर उनके बेटे अंकित की नींद टूट गईं और वह बहार आकर जब घर वाला गेट जैसे ही खोला की, हथियार बंद बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और उसके सिर में  जोर से हथोड़ा मारा, जिससे उसका सिर फट गया और और उसके सिर से खून बहनें लगा, फिर  वह लोग उसे घसीट कर घर के अंदर ले गया, इसके बाद बदमाशों ने उनकी पत्नी मधु गुप्ता के सिर में हथौड़ा मारा,जिससे उनका भी सिर फट  गया ।

इस दौरान बदमाशों से हुए मुकाबलें में उनके सिर में हथौड़ा लग गया और उनका भी सिर फट गया। उनका कहना हैं कि इस दौरान उन्होनें अपने मोबाइल फोन से कई बार पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया, पर उनका फोन वहां पर किसी ने भी नहीं उठाया, वहीँ पर कई और लोगों का कहना हैं कि वह लोग भी अपने मोबाइल फोन से कई- कई बार पुलिस कंट्रोल रूम को फोन लगाया,पर वह नंबर दिल्ली के पुलिस कंट्रोल रूम में लग रहा था, वहां की पुलिस यह कह रहीं थी, कि आप फरीदाबाद पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर लिखों, उस दौरान यह लोग नंबर लिखनें की स्थिति में नहीं थे, वैसे भी उस दौरान उनका कमरे का दरवाजा  खोलने एंव  बंद करने को लेकर बदमाशों से उनका संघर्ष चल रहा था, सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि अभी एक मोबाइल फोन ले जाने की जानकारी हैं और अलमारी के अंदर से कया -क्या सामान बदमाश ले गए हैं, उसका तुरंत हिसाब लगाना मुश्किल हैं, उनका कहना हैं कि इसके बाद उनके परिजन उन्हें ईलाज करानें हेतु निजी अस्पताल में ले गए। इस प्रकरण में  डीसीपी सेंट्रल भूपेंद्र सिंह का कहना हैं कि मोबाइल फोन करने पर  दिल्ली की पुलिस कंट्रोल रूम में फोन मिलने की बात उनके सामने हैं, उसे आज चेक करवाया जाएगा, उनका कहना हैं कि इस केस में क्राइम सैल की तीन अलग – अलग टीमें बनाई गईं हैं, जोकि बदमाशों की तलाश में सरगर्मी के साथ जुट गईं हैं, उनका कहना हैं कि बदमाशों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रहीं हैं, उनका कहना हैं कि पीड़ित परिवार की साहस की वजह से बदमाश लोग पूरी तरह से लूट की वारदात को अंजाम देने में सफल नहीं हो पाए, पर उन्होनें दावा किया हैं, जल्द ही यह बदमाश लोग पुलिस गिरफ्त में होंगें।  

Related posts

ब्रेकिंग न्यूज़: फरीदाबाद में ट्यूबवैल व आर.ओ.प्लांट के अवैध कनैक्शन पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई है- डीसी

Ajit Sinha

मोदी सरकार के 3.70 लाख करोड़ के विशेष पैकेज की घोषणा से समृद्ध और सशक्त बनेगा किसान: ओम प्रकाश धनखड़

Ajit Sinha

फरीदाबाद :राष्ट्रस्तरीय पैनल चर्चा नें डी ए वी शताब्दी के छात्रों में उद्यमशीलता की भावना को प्रोत्साहित किया।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
//whaurgoopou.com/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x