Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद विशेष

फरीदाबाद: संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर प्रशांत नागर ने किया तिगांव विधान सभा क्षेत्र का नाम रोशन : विधायक ललित नागर

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव शाहबाद के रहने वाले प्रशांत नागर द्वारा संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 267वां स्थान हासिल करने पर उनका रविवार को क्षेत्रीय विधायक ललित नागर के खेड़ी रोड स्थित कार्यालय पर ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान विधायक ललित नागर ने भी उन्हें फूलों का बुक्का भेंट किया और उनका मुंह मीठा कराते हुए उन्हें व उनके माता-पिता को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी।



ललित नागर ने कहा कि प्रशांत नागर ने यूपीएससी परीक्षा पास करके पूरे देश में शाहबाद ही नहीं बल्कि फरीदाबाद जिले का नाम गौरवान्वित किया है और वह क्षेत्र के युवाओं के लिए एक आईकन बनकर उभरे है और अब अन्य बच्चे भी यूपीएससी परीक्षाओं में आगे बढक़र आएंगे। नागर ने कहा कि मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले प्रशांत नागर ने जिस प्रकार से पहली बार में कडी मेहनत से यूपीएससी की परीक्षा पास की है वह बड़ी उपलब्धि है। गौरतलब है कि शाहबाद के रहने वाले प्रशांत नागर के पिता रंजीत नागर वायुसेना में कनिष्ट वॉरंट अधिकारी के तौर पर कार्यरत है, जबकि उनकी मां  सुमन नागर गृहिणी है। प्रशांत ने यूपीएससी परीक्षा के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नौकरी भी छोड़ दी थी और पहली बार में ही वह पास हो गए, जिससे उनके परिवार में खुशी का माहौल है।  इस मौके पर चौधरी शीशराम, जीतराम, चौ. जागीर सिंह, धीर सिंह, एडवोकेट राजकुमार, चौ. सतपाल, सरजीत, हरस्वरुप, गजराज सिंह, मनोज कुमार, महेश नागर, युद्धवीर झा, रिजवान आजमी, सुंदर नेताजी, बाबूलाल रवि, कमल चंदीला, गंगाराम, प्रमोद नागर, प्रदीप धनका, संजू परमार, रोहताश चौधरी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related posts

हरियाणा: केन्द्र सरकार के निर्देशों पर राज्य सरकार 12वीं की परीक्षाएं लेने के लिए तैयार है-शिक्षा मंत्री

Ajit Sinha

फरीदाबाद ब्रेकिंग: भाजपा नेता जगदीश भाटिया ने दी मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जन्मदिन की बधाई।

Ajit Sinha

चंडीगढ़: आवश्यकता के अनुसार उपभोक्ता करवा सकेंगे बिजली मीटर रिचार्ज स्मार्ट मीटर लगवाएं, बिजली बिल में छूट पाएं

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
//itespurrom.com/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x