Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद:केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल ने गांव मेवला महाराजपुर में10 करोड़ 60 लाख रूपए की लागत से स्वास्थ्य केंद्र की आधारशिला रखी।


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: केंद्रीय न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शनिवार को गांव मेवला महाराजपुर में लगभग 10 करोड़ 60 लाख रुपये की धनराशि से बनने वाले शहरी स्वास्थ्य केंद्र की आधारशिला रखी। यह स्वास्थ्य केंद्र मात्र 14 माह में बनकर तैयार हो जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मु यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में वर्तमान सरकार ने पिछले साढे चार साल में विकास कार्यों में नए आयाम स्थापित किए हैं। फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में जितने विकास कार्य पिछले साढे चार साल में हुए हैं, उतने विकास कार्य पिछली सभी सरकारों के कार्यकाल को मिलाकर भी नहीं हुए। लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की दबी जुबान से विरोधी पार्टियों के नेता भी प्रशंसा कर रहे हैं।



उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है। वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार के कार्यकाल में किसानों, व्यापारियों, कर्मचारियों, मजदूरों, विद्यार्थियों, पत्रकारों, स्वतंत्रता सेनानियों, सेवा निवृत सेनानियों, सैनिकों, शहीदों हर वर्ग के कल्याण के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं बनाकर उन्हें क्रियान्वित किया जा रहा है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने शहरी स्वास्थ्य केंद्र के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य केंद्र आधुनिक तकनीकी मशीनों से युक्त आधुनिक भव्य ग्रीन बिल्डिंग कंस्लटेशन पर आधारित ईमारत बनेगी। स्वास्थ्य केंद्र के कॉर्डिक सेंटर बनाया जाएगा। इसमें नई स्टेंट डालने की मशीन भी लगाई जाएगी। मेवला महाराजपुर क्षेत्र के लगभग दो लाख लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा इस स्वास्थ्य केंद्र में मिलेगी। स्वास्थ्य केंद्र बेसमेंट सहित तीन मंजिला बनाया जाएगा। ग्राउंड लोर पर पांच ओ.पी.डी., एक सैंपल कलैक्सन रूम, एक प्लास्टर रूम, एक एक्स-रे रूम बनाया जाएगा। प्रथम तल पर तीन प्रोसिजर रूम, एक ओ.पी.डी., एक दिव्यांगजन रूम, एक एनसीडी रूम, एक लेबर रूम महिला वार्ड और अलग-अलग शौचालय बनाए जाएंगे।
इसी प्रकार द्वितीय तल पर एक आईसीटीसी, एक पैरामैडिकल आयुष रूम, दो ओ.पी.डी., एक वैटिंग रूम तथा तीन अलग-अलग महिला वार्ड शौचालय युक्त बनाए जाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि तृतीय तल पर दो स्टोर, दो लैबारेट्री, एक वैटिंग रूम तथा तीन महिला वार्ड शौचालय युक्त बनाए जाएंगे।  स्वास्थ्य केंद्र में एक रैंप तथा दो लि ट भी लगाई जाएंगी। यह 30 बैड का अस्पताल बनेगा और इसमें 24 घंटे लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी। इस स्वास्थ्य केंद्र में एक वरिष्ठï चिकित्सा अधिकारी, तीन चिकित्सा अधिकारी तथा लैब तकनीशियन सहित स्टॉफ नर्स व अन्य स्टॉफ नियुक्त किया जाएगा।  इस अवसर पर दीपक बैंसला, धारा चपराना, पार्षद हेमा बैंसला, मन्नू त्रिखा, सरजीत सिंह, चौधरी दयानंद, ऋषि बैसला, चंद्रभान बैसला, लिखी चपराना, आर.डब्ल्यू प्रैजिडेंट राजबीर बैसला, चंद्रभान चपराना, सिविल सर्जन डा. गुलशन अरोड़ा, उप सिविल सर्जन डा. रमेश, डा. शशि गांधी, डा. एस.सी. भगत, डा. एन कौर, डा. आर्य, डा. गजराज, पीएमओ डा. जयंत अहुजा, एसएमओ डा. ज्याति शर्मा, डा. सतीश वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में पौधारोपण भी किया।

Related posts

इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश,साइबर सेल ने गिरोह के तीन सदस्यों को किया अरेस्ट।

Ajit Sinha

ग्रीन फिल्ड कालोनी में नाला बंद करके व उसमें चार दीवारी करने पर सिचाई विभाग सख्त,यूआईसी को थमाया नोटिस।  

Ajit Sinha

फरीदाबाद:ग्रीन फील्ड परिवार दिवाली मेला-2023 में ग्रीन फील्ड की महिलाओं की शानदार डांस ,फैशन -शो -वीडियो में झलक देखें

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
//psuftoum.com/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x