Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद ; हनुमान पार्क सबसे सुंदर पार्क होगा और 28 -29 को सफ़ेद रौशनी में जल्द डूबा नजर आएगा, देवेंद्र चौधरी।

 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट  

फरीदाबाद : नगर निगम के वरिष्ठ उप-महापौर देवेंद्र चौधरी ने रविवार के दिन सांय करीब 7 बजे सेक्टर -29 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के हनुमान पार्क में सौन्द्रीयकरण बनाने के कार्य का विधिवध रूप से नारियल फोड़ कर उद्घाटन  किया। उनकी मानें तो इस हनुमान पार्क सहित सेक्टर – 28 व  29 के पुरे इलाकें में एलईडी लाइटें लगाने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा जिससे से पूरा का पूरा इलाका सफ़ेद रौशनी में डूबा हुआ नजर आएगा।

देवेंद्र चौधरी ने अपने संबोधन में कहां कि सेक्टर -29 हाउसिंग बोर्ड कालोनी के रहने वाले लोगों  को नगर निगम चुनाव में उन्हें भारी मतों से जीताने पर तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ और इसी तरह से आप सभी  लोग अपना आशीर्वाद आगे भी बनाए रखेगें। उन्होनें कहां कि नगर निगम चुनाव के दौरान उन्होनें ने हनुमान पार्क का जितने के बाद सौन्द्रीयकरण कराने का वादा किया था जिसे आज पूरा करने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया हैं। उनका कहना हैं कि सेक्टर -29 व 28 डिवाइडिंग रोड पर पानी निकासी के लिए 46 लाख रूपए की लागत से पाइप लाइन डालने का काम शुरू कर दिया गया हैं। उन्होनें यह भी कहां कि सेक्टर -31 में जो नया टाउन पार्क बना हैं उसका दायरा और बढ़ानें की दिशा में तेजी के साथ कार्य चल रहा हैं और उसमें खेलनें हेतु स्पोर्ट्स ग्राउंड होगा के अलावा सेक्टर -31 कम्युनिटी सेंटर का कैम्पस भी और बढ़ाया जा रहा हैं जिसमें बड़े से बड़े कार्यक्रम को आयोजित किए जा सकेंगें । उनका कहना हैं कि सेक्टर -29 व 28 के तक़रीबन सभी इलाक़ों  में एलईडी लाइटें लगाईं जाएंगी। इस अवसर पर भाजपा नेता दिनेश राजपूत, जनचेतना संघ के प्रधान हरपाल त्यागी, महासचिव योगेश दत्त, कोषाध्यक्ष वी.के मिश्रा, आलोक सक्सैना, महेंद्र सिंह विष्ट, महेंद्र चौधरी, संतोष राय, रामबीर शर्मा, शंकर दत्त , सी बी पाठक, सुधीर पांडा, शिव कुमार , नरेंद्र गुप्ता , बलराज गुप्ता , एस.सी  गोयल, वी.के अग्रवाल , जगन मिश्रा , स्नेहलता मेहता, अनीता शर्मा व वेदपाल लोहान के अलावा आदि लोग मौजूद थे।

 

Related posts

फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच सेक्टर -30 ने पंचर गैंग के तीन चोरों को किया गिरफ्तार, एक लाख नगद , एक लैपटॉप बरामद ।

Ajit Sinha

गांव अनखीर में 3000 गज जमीनों को कब्जाधारियों से प्रशासन ने कराई खाली,लोगों ने कहा गरीबों की सुनवाई नहीं होती।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: एफएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल ने की प्राधिकरण 23वीं सीपीसी बैठक की अध्यक्षता

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
//nutchaungong.com/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x