Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: यादव कल्याण समिति द्वारा आयोजित क्रार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल ने छात्र -छात्राओं को स्वेटर, यूनिफार्म वितरित की।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: यादव कल्याण समिति द्वारा 27 वां स्थापना दिवस मकर सक्रांति के अवसर पर सैक्टर 16 स्थित यादव भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत यादव समाज के लोगों ने पहले हवन यज्ञ करके की। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता करने पहुँचे ओम योग संस्थान के संस्थापक डॉ. ओमप्रकाश जी महाराज का फूल मालाओं व शॉल उडाकर यादव कल्याण समिति के प्रधान हुक्म चंद लाम्बा व तमाम कार्यकारणी सदस्यों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी स्कूली छात्र छात्राओं को स्वेटर व यूनिफॉम वितरित किये गये। इस पुण्य कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होनें छात्र-छात्राओं को स्वेटर व स्कूली यूनिफॉम वितरित की, व समाज के जिन छात्र छात्राओं ने  80 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं उन छात्र-छात्राओं को प्रसस्ति पत्र व नगद प्रोत्साहन राशी देकर सम्मानित भी किया गया।



इसके पश्चात उन्होने यादव समाज के द्वारा किए गए उपरोक्त कार्यों की प्रशंसा की, और अपने स्वैच्छिक कोष से 21 लाख रूपये यादव कल्याण समिति को देने की घोषणा की। अपने सम्बोधन में राज्य मंत्री ने अपने पांच वर्षों में किए गए कार्यों से कल्याण समिति में आए हुए सभी लोगों को अवगत कराया, और भरोसा दिलाया जब भी यादव समाज व अन्य सभी समाज के लोगों के कार्यों के लिए वह 24 घंटे हाजिर रहेंगे। क्योंकि लोक सभा के चुनाव नजदीक हैं तो उन्होने समाज के लोगों से भाजपा को पूर्ण बहुमत से जिताने की अपील भी की। मंत्री कृष्णपाल गुजर्र ने यादव समाज को संबोधित करते हुए कहा कि यादव समाज हमेशा से ही समाजिक कार्यो में अग्रणी रहा है, इसलिये वो चाहते हैं कि अन्य समाजिक लोग भी इसी प्रकार समाज सेवा के लिये आगे आये। वहीं मंत्री ने कहा कि उनका लगाव हमेशा से ही यादव समाज के लोगों के साथ रहा है। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता ओम योग संस्थान के संस्थापक डॉ. ओमप्रकाश जी महाराज एवं पूर्व पार्षद निहाल सिंह यादव व वर्तमान समिति प्रधान हुकमचंद लांबा द्वारा की गई। डॉ. ओमप्रकाश जी महाराजन ने अपने अध्यक्षिय सम्बोधन में कहा कि यादव समाज को एकजुटता के साथ कार्य करने चाहिएं, और समाज सेवा से जुडे सभी कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम में आए सभी गणमान्य लोगों व 80 प्रतिशत व इससे अधिक अंक लाने वाले छात्र छात्राओं के अभिभावकों का भी धन्यवाद किया।
आज के कार्यक्रम का सफल मंच संचालन जन सेवा ट्रस्ट के प्रधान व पूर्व पार्षद राव राम कुमार द्वारा किया गया। इस आयोजन के आयोजक यादव कल्याण समिति के प्रधान हुकमचंद लांबा ने अपने समाज द्वारा बढ़ चढ़कर समाजसेवा में हिस्सा लेने पर उनका शुक्रिया अदा किया और कहा कि वो आगे भी इस प्रकार के समाज सेवा के लिये कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे। इस कार्यक्रम के उपरांत सभी लोगों के भोजन प्रसाद के लिये भण्डारे का भी आयोजन किया गया जिसमें सैंकडों लोगों ने मकर सक्रांति के अवसर पर प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर समिति के प्रधान हुकमचंद लांबा, उप प्रधान ब्रहमसिंह यादव, महासचिव ओमप्रकाश यादव, मीडिया सलाहकार हरपाल सिंह यादव, सयुक्त सचिव सुरेन्द्र यादव, कोसाध्यक्ष रघुवीर सिंह यादव, प्रबंधक रामानंद यादव, बीर सिंह यादव, पूर्व प्रधान निहाल सिंह यादव, नारायण सिंह यादव, पूर्व पार्षद दयाचंद यादव, वर्तमान पार्षद दीपक यादव, चेयरमैन धर्मपाल यादव,  बाबूलाल यादव, महिपाल आर्य सरपंच मिर्जापुर, राव भूपेन्द्र सीए,  महाराम यादव, नत्थू सिंह पूर्व सरपंच मिर्जापुर, नवाब यादव, धर्मपाल यादव, डीएफएससी राम अवतार यादव, सतीश यादव, प्रेम नारायण शास्त्री, सुशील शास्त्री, पूरन यादव, राज यादव, मनवीर सिंह यादव, नरेंद्र यादव, जगदीश यादव, जगवीर यादव, पूर्व पार्षद महेंद्र यादव, विवेक यादव  सहित समस्त समिति कार्यकारणी सदस्य व समाज के सभी गणमान्य लोग मौजूद रहे।।

Related posts

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था, अपराध की स्थिति की करी समीक्षा

Ajit Sinha

हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज अंबाला कैंट बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया

Ajit Sinha

चंडीगढ़: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लगाई आदर्श ग्राम योजना पर मुहरः सीएम मनोहर लाल

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
//choocmailt.com/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x