Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद : ग्रीन फील्ड कॉलोनी में सड़कें यूआईसी कंपनी बनाएगी या सांसद निधि कोष से बनाई जाएगी, केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर।


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : ग्रीन फील्ड कालोनी के लोग मजबूरी में भागीदारी योजना के तहत यूआईसी कंपनी को सड़कें बनाने के लिए लागत के 30 प्रतिशत पैसों के भुगतान कर रहीं हैं, इन्हीं दिक़्क़तों को लेकर आरडब्लूए के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना के नेत्तृत्व में ग्रीन फील्ड कालोनी के दर्जनों लोग बुधवार को केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से मिले, जहां फरीदाबाद के सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने लोगों को आश्वासन दिया की,वहां के निवासियों को सड़कें बनाने के लिए यूआईसी को पैसे देने की कोई जरुरत नहीं हैं, जहां जरुरत होगी वहां पर वह स्वंय सांसद कोटे से सड़कें बनाएगें या यूआईसी अपने तरफ से सड़कें बनाएगा। इस संबंध में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का कहना हैं कि कल बुधवार को उनके कार्यालय में आकर ग्रीन फील्ड कालोनी के दर्जनों लोग उनसे मिले थे।
उन्होनें ग्रीन फील्ड कालोनी की समस्याएं रखी और वहां पे चल रहीं गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया,जोकि बहुत ही गंभीर समस्या हैं। उनका कहना हैं कि ग्रीन फील्ड कालोनी की जो भी सड़कें अभी बिल्कुल जर्जर स्थिति में हैं उसकी लिस्ट आरडब्लूए के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना से मांगी हैं ,इसके बारे में वह यूआईसी के उच्च स्तर के अधिकारी से बात करेंगें और कहेंगें की ग्रीन फील्ड कालोनी के प्रति जो विकास कार्य करने की जिम्मेदारी उनकी हैं, वह बेहतरीन से तरीके से अपना कार्य करे। अगर विकास कार्य में कोई फंड की कमी हैं तो वह उन्हें बताए ताकि उस कार्य को सांसद कोटे से वह करा सकें , पर वह ग्रीन फील्ड कालोनी के निवासियों को अपने जेबों से विकास के नाम पर पैसों को खर्च नहीं करने देंगें। सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि बाबा मोहन राम के जन्म दिवस के पावन अवसर पर जो सड़कें बनाने की घोषणा की थी,उन सड़कों को वह जल्द ही बनवाएगें।
उधर, यूआईसी के चेयरमेन भारत भूषण का कहना हैं कि ग्रीन फील्ड कालोनी के विकास कार्य में फरीदाबाद के सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर अपना योगदान देना चाहते हैं, इसके लिए उनका स्वागत हैं और इस कार्य के लिए अगर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर उन्हें बुलाएंगें तो वह अवश्य जाएगें। उनका कहना हैं कि पिछले कई सालों से ग्रीन फील्ड कालोनी विकास के मामले में पिछड़ा रहा हैं, इस कारण से वहां समस्याएं काफी ज्यादा थी, जोकि वहां के लोगों सहयोग से धीरे -धीरे कम हो रहीं हैं ऐसे में यूआईसी को केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर अपना योगदान देना चाहते हैं ,यह तो और भी अच्छी बात हैं उनके लिए ,पर जमीनी हकीकत पर विकास कार्य होना चाहिए।
आरडब्लूए के प्रधान वीरेंदर भड़ाना का कहना हैं कि ग्रीन फील्ड कालोनी की सड़कें लम्बें वक़्त से सड़कें टूटी -फूटी हालत में हैं जिसे पिछले कई सालों से बनाया नहीं गया था। वहां के निवासी गण इन्हीं टूटी -फूटी सड़कों से रोजाना गुजरते हैं। क्यूंकि ग्रीन फील्ड कालोनी में मुलभुत सुबिधाओं को मुहैया करना यूआईसी का काम हैं पर पिछले कुछ समय से यह देखा गया हैं कि जितनी लागत से यूआईसी द्वारा सड़कें बनाई गई हैं, उसका तीस प्रतिशत हिस्सा ग्रीन फील्ड कालोनी के निवासियों के जेबों से लिया गया है, अब भी यह रफ़्तार बखूबी जारी हैं, जोकि गलत हैं। उनका कहना हैं कि महंगाई के इस दौड़ में लोगों को अपने घर के खर्चे ही बड़े ही मुश्किलों से चल पा रहीं हैं, ऐसे में उनके ऊपर सड़कों को बनाने के नाम पर एक्स्ट्रा लोड डालना, यह कहा तक उचित हैं। वह पिछले लम्बें समय से यहीं देख रहे हैं कि इस प्रकरण में ग्रीन फील्ड कालोनी के निवासियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं।

Related posts

बेहतरीन खबर: फरीदाबाद जिला में अब तक 28 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, 3 को डिस्चार्ज किया गया हैं। डा. राम भगत

Ajit Sinha

पंचायत एवं जिला परिषद चुनाव: सिंबल पर चुनाव लड़ने के फैसले को लेकर हरियाणा भाजपा की बैठक बुधवार को।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : सूरजकुंड मेला में आज उमडी भारी भीड, लगभग एक लाख लोगों ने देखा मेला

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
//gleeglis.net/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x