Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद : पूर्व मंत्री शिव चरण लाल शर्मा के निधन पर,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, विधायक व पूर्व विधायक पहुंचे,गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: हरियाणा के पूर्व मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा के निधन पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुडडा, पूर्व मंत्री आफताब अहमद, मंत्री सुखवीर कटारिया, तिगांव के विधायक ललित नागर, पूर्व विधायक शिव कुमार भारद्वाज, पूर्व पार्षद योगेश ढींगड़ा, ओम प्रकाश रक्षववाल, ललित शर्मा, मीहिर सिंह, मंगल जीत, कन्हैया लाल वशिष्ठ, महेन्द्र सिंह, सुभाष शर्मा, प्रकाश मौहताबाद, सरदार कुलवंत सिंह, सरदार किरपाल सिंह,मनोज भटी, पंकज शर्मा, सुरेन्द्र भडाना, जोगेन्द्र, जय सिंह, एम पी, मदनलाल शर्मा, सुरेन्द्र अहलावत, प्रभु दयाल,पप्पू डबुआ,महेश बिछौरिया, कृष्ण सहरावत,बबली प्रधान, विनो वर्मा, प्यारे हलवाई, लियाकत सहित सैकड़ों पंडि़त शिव चरण लाल शर्मा को चाहने वाले एनआईटी विधानसभा निवासियों ने आज उनके निवास पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की तथा पंडि़त जी के परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की रक्षववाल, पूर्व उपमहापौर राजेन्द्र भामला तथा पत्रकार भारत भूषण, हरी प्रसाद,, शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुडडा ने कहा कि पंडि़त शिवचरण लाल शर्मा एक विशाल व्यक्तित्व के धनी तथा जमीन से जुड़े नेता थे। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समाजसेवा में अर्पित कर रखा था। मेरे कार्यकाल के दौरान पंडि़त परिवार ने अपने लिए कुछ नहीं मांगा जो मांगा एनआईटी-86 की जनता के लिए मांगा जो मैंने दिया। मेरे कार्यकाल में हरियाणा अगर नंबर-1 पर था तो पंडि़त जी ने अपने कार्यकाल में एनआईटी-86 को नंबर बना दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडि़त जी जमीन से जुडे हुए नेता थे और उन्हें श्रमिक व मजदूर वर्ग से बहुत से प्यार था। इसलिए उन्होंने मेरे कार्यकाल में श्रम मंत्री तक का ओहदा संभाला तथा पूरे हरियाणा में श्रमिक व मजदूर वर्ग के हितों के लिए कई बड़ी परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाया जिनका लाभ आज भी श्रमिक व मजदूर वर्ग को मिल रहा है। इस दौरान पूर्व सीएम कुछ देर के लिए भावुक भी हो गए। चौ. भूपेन्द्र सिंह हुडडा ने पंडि़त जी धर्मपत्नी श्रीमति माया शर्मा से भी मुलाकात की तथा उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि अब इस परिवार के प्रति मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गई है जिसे मैं तमाम उम्र निभाउंगा।

Related posts

पीड़ित बन पुलिस चौकी सेक्टर 16 में पहुंचे 2 अंडर ट्रेनिंग आईएएस ऑफिसर, पुलिस के व्यवहार से हुए संतुष्ट

Ajit Sinha

नवरात्र में अपनी कन्याओं को बचाइए, ना लंगर करें ना बच्चों को जाने दें

Ajit Sinha

फरीदाबाद : बीपीटीपी क्राइम द्वारा चार लूटेरों गिरफ्तार कर, उनसे एक साथ लूटपाट, चैन स्नैचर, चोरी की 16 वारदातों को सुलझाने पर किया सम्मानित।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
//vursoofte.net/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x