Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

पत्रकार प्रदीप निराला व उनके भाई हरिओम निराला को दी जाए पुलिस सुरक्षा: अंबेडकर सभा

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरूग्राम: बादशाहपुर अंबेडकर सभा ने गुरूग्राम पुलिस कमिश्नर , डीजीपी हरियाणा व बादशाह पुर थाना प्रभारी को लिखित में शिकायत देकर पत्रकार प्रदीप निराला ;जो अंबेडकर सभा बादशाहपुर के प्रधान भी हैं व उनके भाई हरियोम निराला को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई है। अंबेडकर सभा द्वारा पुलिस को स्पीड पोस्ट, कोरियर व ईमेल के द्वारा पहली बार बीते 27 मार्च 2019 को सुरक्षा के लिए मांग की गई थी। जिसके बाद लगातार इमेल द्वारा पुलिस को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की जा रही है। लेकिन अभी तक उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई है। अंबेडकर सभा ने बताया कि बादशाह पुर पुलिस थाने से एडिशनल एसएचओ एसआई करतार सिंह सुरक्षा की मांग के बाद 7 अप्रेल को अंबेडकर सभा से इस संबंध में मिलकर अपनी रिपोर्ट भी तैयार कर गुरूग्राम पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचा चुके हैं। लेकिन बावजूद इसके अभी तक सुरक्षा नहीं दी गई है।

बता दे कि बादशाहपुर निवासी प्रदीप निराला गुरूग्राम में पत्रकार हैं। उन्होंने बादशाहपुर स्थित देश की ऐतिहासिक धरोहर 800 साल पुराने मुगल कालीन किले को कुछ दबंगों द्वारा किए गए कब्जे से मुक्त कराने की एक मुहीम छेड़ी। जिसके चलते जिन लोगों ने किले को धवस्त करके अपनी कोठियां बनाई हैं वो सभी प्रदीप निराला और उनके परिवार के दुश्मन बन गए। परिणाम स्वरूप प्रदीप निराला को झूठे केस में फंसाया गया। लेकिन साँच को आंच नहीं। प्रदीप निराला और उनके भाई हरिओम निराला ने हार नहीं मानी और अब उनके प्रयास रंग ला रहे हैं। न सिर्फ एनजीटी ने बादशाहपुर किले से अवैध कब्जा हटाने के सख्त आदेश दिए । आदेश की पालना में एमसीजी ने अवैध कब्जा हटाने के लिए करीब 66 लोगों को नोटिस भी दिया है।


//hoglinsu.com/4/2220576
error: Content is protected !!