Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

साइबर क्राइम ने फर्जी वेबसाइट के जरिए नौकरी का झांसा देकर युवाओं को ठगने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 14 गिरफ्तार।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम:थाना साइबर क्राइम ने आज एक फर्जी वेबसाइट बना कर युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया हैं। पुलिस ने छापेमारी के दौरान मौके से दो लेप टॉप, 10 मोबाइल फोन ,10 सिम कार्ड व एक लाख 50 हजार 730 रुपए नगद बरामद किए हैं। पुलिस ने इस गिरोह में शामिल 14 लोगों को गिरफ्तार किए हैं। जिनमें 8 लड़कियां व 6 लड़के शामिल हैं। इन सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया हैं। यह खुलासा आज डीसीपी हेडक़्वार्टर शशांक कुमार ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किए। 

डीसीपी (मुख्यालय) शशांक कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि थाना साईबर अपराध, गुरुग्राम में प्राप्त शिकायत नम्बर 2609-5P-II,बीते 15. जुलाई .2019 में शिकायतकर्ता राहुल कौशिक निवासी फ्लैट नम्बर-5, वैध्य ग्रुप अपार्टमेंट-7, बिल्डिंग नम्बर-7, गली नंबर B-6, अशोक विहार फेस -3, गुरुग्राम ने आकर बतलाया था कि उसके पास एक फोन कॉल प्राप्त हुई जिसमें कॉल करने वाली एक लड़की  ने उसके  बायोडाटा को अच्छे तरीके से तैयार करके व उसे नौकरी लगवाने के लिए उसके साथ धोखाधङी करके उससे पैसे ठग लिए। उनका कहना हैं कि इस शिकायत की जांच  करते हुए थाना साईबर अपराध, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपने गुप्त सुत्रों की सहायता से, पुलिस तकनीकी, अपनी मेहनत व लग्न से काम करते हुए पाया कि उक्त शिकायत में पीङित को नौकरी दिलाने के नाम पर उससे धोखाधङी से पैसे ठगने की वारदात एक कॉल सैन्टर द्वारा अंजाम  दिया गया। उनका कहना हैं कि थाना साईबर अपराध,गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपने गुप्त की सहायता से व पुलिस तकनीकी से उक्त कॉल सैन्टर का पता किया व कल 3 दिसंबर को स्पाज़  टॉवर सोहना रोङ, गुरुग्राम में स्थित Anasdivi Infotech Pvt. Ltd. कॉल सैन्टर पर छापामारी की गई जहां पर पुलिस टीम ने कुछ लङके व लङकियां हाजिर मिले।

जहां पर पुलिस द्वारा पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये लोग इनके द्वारा तैयार की गई वैबसाईट पर लोगों के Resume फीड करने व उसी वैबसाईट पर उपलब्ध Payment Gateway के माध्यम से धोखाधङी से पैसे भुगतान करवाते है। उनका कहना हैं कि उनकी टीम ने छापेमारी के दौरान मौके से आमिर तुफेल निवासी मकान न. 5, मोहल्ला कानून गोयान कस्बा उरकाजी, जिला मुजफरनगर, उत्तरप्रदेश,मोहित सिंह निवासी देविदुरा जिला अल्मोड़ा, उत्तराखंड, दिनेश शर्मा निवासी मकान नंबर -2358, सैक्टर 28, नजदीक ओल्ड फरीदाबाद, फरीदाबाद, लिल्लू निवासी फिदेड़ी थाना सदर रेवाडी,जिला रेवाङी,अमित कुमार निवासी D-34, फेस-4, अर्जुन गढ़, आया नगर, थाना फ़तेहपुर बेरी, दिल्ली, पंकज कुमार निवासी ओरावरी,थाना शिवराज पुर जिला कानपुर उत्तर प्रदेश, अर्चना श्री निवास निवासी निवासी इमेलिया, जिला मोहबा, थाना मुस्करा, उत्तर प्रदेश हाल निवासी मकान नंबर 07, पालम विहार, नजदीक संगम स्वीट, गुरुग्राम,



शिनु निवासी निवासी लाधुक, जिला फाजिल्का, पंजाब हाल किराएदार मकान नंबर -1238, नजदीक सरकारी स्कूल, झाडसा सैक्टर 39, गुरुग्राम, वंदना निवासी गाबालडा, तहसील इसराना, पानीपत मकान नंबर 1175, नजदीक मेदंता हॉस्पिटल, गुरुग्राम,चंचल कुशवाह  निवासी E-121, सकुरपुर, जे जे कालोनी, दिल्ली, हेमा विश्वकर्मा निवासी कारीगोही रघुराज नगर, जिला सतना मध्य प्रदेश, प्रिया निवासी मकान नम्बर- 10, निहाल कॉलोनी, न्यू फलां विहार,फेस-1, नजदीक यादव मार्केट,चौमा,गुरुग्राम, प्रीति निवासी मकान नम्बर 363,सैक्टर-23A, नजदीक प्राइमेरी स्कूल, काटरपुरी, गुरुग्राम व अंजली सिंह निवासी मकान नंबर 48, गली नंबर-05, नसीरपुर, हरिजन बस्ती, नई दिल्ली को गिरफ्तार किए हैं। उनका कहना हैं कि पकड़े गए  आरोपियों के खिलाफ थाना साईबरक अपराध, गुरुग्राम में मुकदमा न.- 102 मंगलवार धारा 420, 120 बी व 66,66D IT एक्ट के तहत दर्ज किया गया हैं। पूछताछ के दौरान इन आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह लोग Careerzap.in के नाम से वैबसाइट बनाकर Spazedge टॉवर बी-2,सोहना रोड, गुरुग्राम मे नौकरी दिलवाने का कॉल सैन्टर Times Job कंपनी से डाटा लेकर लोगों के पास फोन करते थेI जिनको Resume Modify करने के नाम पर व और अच्छी नौकरी दिलवाने के नाम पर लोगों को वैबसाइट की जानकारी देकर वैबसाइट पर जाकर पेमेंट गेटवे के माध्यम से धनराशि प्राप्त करते थे। Careerzap .in वैबसाईट को उन्होनें माह  फरवरी से लेकर माह अक्तूबर तक चलाया था। जब उस वैबसाईट के माध्यम से लोगो के Refund के लिए फोन बहुत आने लगा  तो उस वैबसाइट को व मोबाइल सिम कार्ड को बंद कर दिया था। उसके बाद करीब 15 दिन पहले इस कार्यालय को छोड़ कर Spaze ITech park, सोहना रोड, गुरुग्राम में टॉवर- B2 में ऑफिस किराए पर लेकर काम शुरू कर दिया। ज्यादा कमाई करने के लिए उन्होनें  2 नई वैबसाइट बनाई जो Careersbuzz.in व The times now.in  के नाम से है  जिनमें लोगों को फोन करके उनको अच्छी नौकरी दिलवाने के नाम पर पेमेंट गेटवे के माध्यम से धनराशि प्राप्त करने का काम करने लगे। ये लोग अपनी कम्पनी में पैसे लेने के लिए Paytm का गेटवे प्रयोग करते थे। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों द्वारा कंपनी Anasdivi Infotech Pvt. Ltd. में Yes Bank के खाता संख्या 084063300001530 व Moleque Infotech OPC Pvt. Ltd. में येस बैंक के बैंक खाता -084063300002183 जो सोहना रोड, गुरुग्राम से ओपन करवाए हुए है। पुलिस ने सीज कराए  है। 

Related posts

6 साल मासूम बच्ची से भीख मांगवाने के लिए महिला किया अपहरण, आरोपित  महिला गिरफ्तार

Ajit Sinha

रिहायशी क्षेत्र के एक फ्लैट में चल रही सैक्स रैकेट का पुलिस ने किया पर्दाफाश-देखें लाइव वीडियो

Ajit Sinha

गोली चला कर प्रॉपर्टी डीलर को मारने आया था पर वह गोली किसी और को लग गई, और उसकी मौत हो गई, 7 आरोपित अरेस्ट ,

Ajit Sinha
//ewhareey.com/4/2220576
error: Content is protected !!