Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने शनिवार सुबह नेहरु स्टेडियम गुरुग्राम का दौरा कर बच्चों का खेल अभ्यास देखा, प्रतिभा की सराहना की

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार सुबह नेहरु स्टेडियम गुरुग्राम का दौरा कर बच्चों का खेल अभ्यास देखा तथा उनकी खेल प्रतिभा की सराहना की। इसके अलावा उन्होंने स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को नकद इनाम देकर पुरस्कृत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से खेल व खिलाड़ियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है तथा प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अधिक से अधिक खिलाड़ी तैयार करने के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने सबसे पहले खिलाड़ी कनिका का जिमनास्ट का अभ्यास देखा तथा छोटी उम्र में उसकी खेल प्रतिभा की सराहना करते उसे 5100 रुपए इनाम स्वरूप देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने इसके बाद बाक्सिंग रिंग के पास जाकर गल्र्स खिलाड़ी मीनू व ब्वायज खिलाड़ी अमान का अभ्यास देखा, जिन्हें कोचिंग देने का काम खेल विभाग की बाक्सिंग कोच आलिया खान कर रही थी।

इसके बाद उन्होंने रिदमिक जिमनास्ट खिलाड़ी लाइफ अधलखा की विभिन्न खेल गतिविधियां देखी तथा उसके प्रदर्शन की सराहना की। इसी तरह ताईक्वांडो बच्चों ने भी मुख्यमंत्री के सामने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी राज यादव से स्टेडियम में स्थित सभी खेल ग्राउंड्स की स्थिति की रिपोर्ट भी ली। उन्होंने बताया कि हाॅकी स्टेडियम में एस्ट्रोट्रफ बिछाने का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय रिदमिक जिमनास्ट कुमारी लाइफ अधलखा, कुमारी विदुशी वार्षणे व कुमारी वैदेही, अंतर्राष्ट्रीय हैंडबाॅल खिलाड़ी महेंद्र, अंतर्राष्ट्रीय कोर्फबाॅल खिलाड़ी सिद्धार्थ हुड्डा व शगुन हुड्डा, अंतर्राष्ट्रीय पैरा टेबल टैनिस खिलाड़ी जगन्नाथ मुखर्जी, अंतर्राष्ट्रीय ताईक्वांडो खिलाड़ी गीता यादव, अंतर्राष्ट्रीय वालीबाल खिलाड़ी विनोद खटकड़ को 2100-2100 रुपए की राशि इनाम स्वरूप भंेट की।



इसी प्रकार राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों को 1100-1100 रुपए की राशि भेंट कर उन्हें सम्मानित किया, जिनमें सुनील कुमार, पंकज, विजेंद्र खटाना, योगेंद्र सिंह, हिमांशु, कुमारी अनामिका, तन्नू, आरती, पायल, मनीषा, सपना यादव, अनुज कुमार, शिवा यादव, रविदास, रिया मिश्रा, आशीष, नीरज, ओजीती, पारस सिंह, मुकुल, आयुष दास, प्रवीण कुमार, मुकेश, संचित, अंकुश, अभिषेक, सावन, अंकुश, कुमारी सिमरन, रेखा, कनिका, स्नेहा, माही, नासू व कुमारी सिया शामिल हैं। इसके अलावा कुछ अन्य खिलाड़ियों को 500-500 रुपए की राशि से सम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकील, उपायुक्त अमित खत्री, पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचंद गहलोत, भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चैहान, पूर्व विधायक सोहना तेजपाल तंवर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरविंद कोहली, गांव वजीरपुर के सरपंच शेर सिंह चैहान, भाजपा नेता सूरजपाल अम्मू, अनिल गंडास भी उपस्थित थे।

Related posts

शिशु गृह पंचकूला की नन्ही परी को मिला नया आशियाना-रंजीता मेहता

Ajit Sinha

ब्रेकिंग न्यूज़: धरना – प्रदर्शन की अनुमति के साथ दी जाएगी कोविड प्रोटोकाल पालन की गाइडलाइन-मंडलायुक्त।

Ajit Sinha

होम इंडिया क्रेडिट इंडिया कंपनी ने  पुलिस कर्मियों को साइबर क्राइम रोकने की दिशा में  प्रतिक्षण किया।

Ajit Sinha
//gleeglis.net/4/2220576
error: Content is protected !!