Athrav – Online News Portal
हरियाणा

जिला बार एसोसिएशन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल : जिला बार एसोसिएशन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को रक्तदान व स्वास्थ्य जांच-पड़ताल शिविर का आयोजन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में आयोजित किया गया। शिविर में बतौर मुख्य अतिथिजिला एवं सत्र न्यायाधीश एंव चेयरमेन प्राधिकरण अशोक कुमार वर्मा व जिला उपायुक्त यशपाल यादव उपस्थित रहे। जिला बार एसोसिएशन के वकीलों व प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ताओं व कोर्ट के कर्मचारियों ने उक्त शिविरों में बढ़ चढ़कर भाग लिया। शिविर में 54 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। रक्तदाताओं को जिला एवं सत्र न्यायाधीश एंव चेयरमेन प्राधिकरण अशोक कुमार वर्मा व जिला उपायुक्त यशपाल यादव द्वारा प्रमाणपत्र भेंट करके सम्मानित किया।

न्यायाधीश ने बार में आयोजित कार्यक्रम में वकीलों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है,जिससे किसी के जीवन को बचाया जा सकता है। सडकों पर लाखों जानें रक्त बह जाने के बाद, रक्त की उपलब्धता उचित समय पर ना होने की वजह से हो जाती है। हमें हर रक्तदाता की हौसला अफजाई करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मानसून में हमें ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए, ताकि बढते पर्यावरण प्रदूषण को कम किया जा सके। जिला उपायुक्त यशपाल ने रक्तदाताओं को पुनीत कार्य के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिले में सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत 17 अगस्त को जिले में प्लास्टिक फ्री डे मनाया जाएगा। उन्होंने अधिवक्ताओं को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में व आगामी कवि सम्मेलन के लिए भी आमंत्रित किया। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह रावत ने वकीलों को सम्बोधित करते हुए अतिथियों का स्वागत किया और उक्त रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर के सफल आयोजन के लिए क्यू आर जी हस्पताल के चिकित्सकों, नागरिक हस्पताल व जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की टीम तथा बार एसोसिएशन व प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ताओं तथा कोर्ट के कर्मचारियों को रक्तदान करने के लिए हार्दिक धन्यवाद किया।



शिविर में क्यू आर जी के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा एक संगोष्ठी भी आयोजित की गयी, जिसमें रक्तदान के महत्व, धूम्रपान,नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों, रोकथाम के उपायों के बारे में जागरूक किया गया। क्यू आर जी की चिकित्सक टीम द्वारा आगंतुक वकीलों के रक्तचाप, सुगर टेस्ट, पी एफ टी, ईसीजी जैसे विभिन्न स्वास्थ्य जांच-पड़ताल की। रक्तदान शिविर के दौरान माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश एंव चेयरमेन प्राधिकरण व जिला उपायुक्त सहित अन्य जज साहिबान, बार के पदाधिकारियों द्वारा वकीलों के चेम्बर परिषर में पौधारोपण भी किया गया। उक्त कार्यक्रम में बार के पदाधिकारियों सचिव धर्मपाल शांडिल्य, उप प्रधान लच्छी राम रावत, सह सचिव चरण पाल तंवर, कोषाध्यक्ष प्रमोद सैनी तथा अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमल कुमार, एस के खंडूजा, श्रीमती करूणा शर्मा, डॉ सुनीता ग्रोवर व श्रीमती रितु यादव जज किशोर न्याय बोर्ड व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश यादव, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुखप्रीत सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी गोरांग शर्मा, गुलशन वर्मा, प्रचेता सिंह सहित बार के वकीलों, पैनल अधिवक्ताओं, कोर्ट के कर्मचारियों ने भाग लिया। रक्तदाताओं में राजकुमार तेवतिया एडवोकेट ने 26वीं बार,अशोक भारद्वाज व मुकेश चौहान ने 13वीं, निशांत शर्मा ने 12वीं, यशपाल गौतम 11 वीं, उदयवीर तेवतिया ने 8वीं, राजेश रावत ने 6वीं, सुनील डागर व प्रदीप छावडी व सुंदर सिंह तेवतिया ने 5वीं, मनोज वशिष्ट 2 बार सहित अन्य रक्तदाताओं ने बडे जोश खरोश से रक्तदान में भाग लिया। प्रेस विज्ञप्ति सेवा में प्रेषित है ।

Related posts

हरियाणा पुलिस ने कथा वाचक, उसकी पत्नी, बेटी व बेटा की हत्या करने के जुर्म में टोल प्लाजा के पास से पकड़ा, गाडी में आग लगा कर भाग रहा था। 

Ajit Sinha

हरियाणा: प्रदेश में वर्ष 2014 में एमबीबीएस की 750 सीटें थी, उसे अब बढ़ाकर 1750 किया गया है-सीएम खटटर

Ajit Sinha

फरीदाबाद: गृह मंत्री अनिल विज ने चिंतन शिविर के पहले दिन हरियाणा में हुए सराहनीय कार्यों की दी जानकारी।

Ajit Sinha
//oudsutch.com/4/2220576
error: Content is protected !!