Athrav – Online News Portal
अपराध दिल्ली नई दिल्ली

पिस्तौल बनाने वाली एक अंतर्राज्यीय रैकेट का किया पर्दाफाश , 30 पिस्तौल के साथ दो गिरफ्तार : डीसीपी

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज पिस्तौल बनाने वाली एक अंतर्राज्यीय रैकेट का पर्दाफाश किया हैं। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से 30 नंबर अच्छे गुणवक्ता वाले 30 अवैध पिस्तौल बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना स्पेशल सेल में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं।

स्पेशल सेल ,डीसीपी मनीषी चंद्रा का कहना हैं कि दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि दिल्ली की रोहणी के सेक्टर -3 स्थित झेलवाला पार्क के पास सर्विस रोड पर भारी तादाद में हथियारों का आदान -प्रदान हो सकता हैं। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए उन्होनें एसीपी मनोज दीक्षित, इंस्पेक्टर विवेकानंद पाठक व कुलदीप सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इसके तुरंत बाद मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर गठित की गई टीम को मंगलवार 18 जून को सुबह के वक़्त भेज दिया। वहां पर उन की विशेष टीम ने हथियारों को आदान -प्रदान करने वाले शख्स को रंगे हाथों पकड़ने के लिए अपना जाल बिछा दिया।


//caicaipoop.com/4/2220576
error: Content is protected !!