Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

जिला के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में 26 नामांकन-पत्र दाखिल किए गए, निर्वाचन अधिकारी अतुल द्विवेदी। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल कुमार ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2019 के लिए वीरवार को जिला के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में 26 नामांकन-पत्र दाखिल किए गए। 85-पृथला विधानसभा क्षेत्र में सात, 86-फरीदाबाद एनआईटी में पांच, 87-बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में छह, 88-बल्लभगढ़ में चार, 89-फरीदाबाद में तीन, 90-तिंगाव विधानसभा क्षेत्र में चार नामांकन-पत्र दाखिल हुए।  

उन्होंने बताया कि पृथला विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के उम्मीदवार सोहनपाल, कांगे्रस पार्टी के रघुबीर तेवतिया, कांगे्रस से ही प्रेमवती तेवतिया, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से कल्याण शर्मा, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से ही पंकज शर्मा, निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में आशा, नैनपाल रावत ने नामांकन दाखिल किया। फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संतोष कुमार यादव, भारतीय जनता पार्टी के नगेंद्र भड़ाना, आम आदमी पार्टी के प्रमोद कुमार यादव, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के रामप्रताप गौड़ तथा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जितेंद्र कुमार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किए। 



बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से शिव सेना पार्टी  से मुकेश पहलवान, बसपा से मनोहरलाल, भाजपा से सीमा त्रिखा, कांगे्रस पार्टी से विजय प्रताप, कांगे्रस से ही महेंद्र प्रताप व भाजपा से अश्वनी त्रिखा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किए। बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरेंद्र कुमार, बहुजन समाज पार्टी के अरूण विशाला, समाजवादी पार्टी के आदेश कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दीपक चौधरी ने नामांकन दाखिल किए। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से स्वराज इंडिया पार्टी से रेनू, भाजपा से नरेंद्र गुप्ता, जननायक जनता पार्टी से कुलदीप तेवतिया ने नामांकन पत्र दाखिल किए। तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के उम्मीदवार कृष्णपाल सिंह, इनेलो के उमेश भाटी, भारतीय जनता पार्टी के राजेश तथा बहुजन मुक्ति पार्टी के श्याम मंडल ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। 

Related posts

फरीदाबाद में पंचायती राज की मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन हुआ: जितेंद्र यादव

Ajit Sinha

फरीदाबाद :राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर के तीसरे दिन सभी स्वयंसेवकों के द्वारा आज महाविद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : एनआईटी से कल तीन साल की अपह्त हुई मासूम सोनाक्षी की लाश प्रतापगढ़ के गुडगाँव कैनाल से मिली, हत्या का आशंका।

Ajit Sinha
//zajukrib.net/4/2220576
error: Content is protected !!